Advertisment

गर्लफ्रेंड का पति के साथ फोटो देख किया कत्ल: लाश को 150 KM दूर ठिकाने लगाने पहुंचा युवक; ऐसे हुआ खुलासा

MP News: गर्लफ्रेंड का पति के साथ फोटो देख किया कत्ल: लाश को 150 KM दूर ठिकाने लगाने पहुंचा युवक; ऐसे हुआ खुलासा

author-image
Preetam Manjhi
गर्लफ्रेंड का पति के साथ फोटो देख किया कत्ल: लाश को 150 KM दूर ठिकाने लगाने पहुंचा युवक; ऐसे हुआ खुलासा

हाइलाइट्स 

  • मरने से पहले युवक ने बताया सच
  • पति के साथ फोटो देखा तो की मर्डर की प्लानिंग
  • वन विभाग चौकीदार की सूझबूझ से खुला राज
Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक गर्लफ्रेंड का फोटो पति के साथ देख बौखला गया और उसकी हत्या कर दी।

कत्ल करने के बाद लाश के टुकड़े कर जलाने के लिए 150 किलोमीटर दूर ले गया। रास्ते में कार का एक्सीडेंट होने से जब राज खुला तो खुद ने भी सुसाइड कर लिया।

आखिर युवक और युवती के बीच क्या संबंध थे और उसने युवती की हत्या क्यों की जानने के लिए पूरी खबर विस्तार से पढ़ें.....!

Advertisment

मामले को कुछ ऐसे समझें

तारीख- 22 जून... जगह- उमरिया जिले का खामा बैरियर... समय- सुबह 9:25 बजे अमरकंटक की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही होती है और पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में जा फंसती है।

कार चालक गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए वहीं पास के गांव वालों से मदद मांगता है। गांव वाले मदद करने आते हैं और देखते हैं कि कार की पिछली सीट पर एक युवती की लाश पड़ी होती है।

ये देख ग्रामीण युवक को घेरने लगते हैं तो वो गाड़ी से एक बोतल निकालता है और उसे पी लेता है। उस बोतल में एसिड होता है।

Advertisment

एसिड पीकर युवक की हालत खराब हो जाती है और वो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ देता है। मरने से पहले पुलिस उस युवक के बयान दर्ज कर लेती है। बयान में युवक ने जो बताया उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

मरने से पहले युवक ने ये बताया

मरने से पहले युवक ने पुलिस को बताया कि उसने युवती की हत्या की थी और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए अमरकंटक से 150 किलोमीटर दूर उमरिया के जंगल में लेकर पहुंचा था।

वहीं युवती की लाश के टुकड़े-टुकड़े करके जलाने की प्लानिंग थी, लेकिन वो अपने प्लान में कामयाब होता इससे पहले उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया।

Advertisment

अब जानते हैं ममता और सूरज की लव स्टोरी

ममता जो कि  सूरज की मां शकुंतला की दूर के रिश्ते से ननंद की बेटी थी। दोनों एक दूसरे को जानते थे और रिश्तेदार भी थे। 5 साल पहले ममता ने शहडोल के डिग्री कॉलेज में एडमिशन लिया था। इधर, सूरज भी पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए शहडोल पहुंचा था।

शहडोल (MP News) में दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे। पहले से जान पहचान होने से अक्सर मिलते रहते थे। कुछ समय बाद दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों से कहने की हिम्मत नहीं कर सके।

दोनों के रिश्ते के बारे में सिर्फ सूरज की बहन संध्या को पता था। जो कि सूरज के साथ ही शहडोल में पढ़ती थी। सूरज पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद LIC में नौकरी करने लगा औऱ ममता अमरकंटक में बीएमड की पढ़ाई करने लगी थी।

ममता का फोटो पति के साथ देखा तो की मर्डर की प्लानिंग

अभी तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इसी बीच ममता के घर वाले 20 अप्रैल 2024 को उसकी शादी कर देते हैं। ममता की शादी के बाद सूरज टूट जाता है।

हालांकि इसके बाद भी दोनों की बातचीत जारी रही। ममता शादी के बाद कुछ दिन ससुराल में रही। इसके बाद वो पढ़ाई के लिए अमरकंटक चली जाती है।

एक दिन ममता अपने सोशल अकाउंट पर अपने पति के साथ फोटो पोस्ट कर देती है और यहां से कहानी एक नया मोड़ ले लेती है।

ममता का फोटो पति के साथ देख सूरज बौखला जाता है और तत्काल ममता को फोन करता है। दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती है और बातचीत बंद हो जाती है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इतना सब होने के बाद सूरज तय कर लेता है कि प्यार में धोखा देने वाली ममता को वो सबक सिखाएगा। इसके बाद वो प्लान तैयार करता है।

चार-पांच दिन पहले वो ममता को कॉल करता है और माफी मांगता है। दोनों के बीच फिर से बात-चीत होना शुरू हो जाती है, लेकिन वो ममता का मर्डर प्लान कर चुका था।

20 जूने को ममता से मिलने पहुंचा सूरज 14 घंटे होटल में रहे

सूरज 20 जून की सुबह कार से ममता से मिलने अमरकंटक पहुंचता है। पूरी प्लानिंग पहले से ही तैयार कर लेता है, चाकू, ग्लब्स और एसिड की बोतल छिपाकर रख लेता है।

अमरकंटक पहुंचकर ममता को फोल करके बुला लेता है। दोनों अमरकंटक में ही एक होटल में 14 घंटे तक साथ रहते हैं। रात 12 बजे के बाद दोनों होटल से निकलते हैं।

सूरज कार से ममता को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकलता है। बगल वाली सीट पर ममता बैठी हुई होती है। सूरज कार को को अमरकंटक (MP News) के जंगल वाले रास्ते से ले जाता है।

इस बीच ममता उसकी मंशा से बेखबर थी। सूरज चलती कार में अचानक चाकू से ममता के पेट पर दो वार कर देता है। ममता खून से  हो जाती है। कुछ देर तड़पने के बाद ममता की मौत हो जाती है।

वन विभाग चौकीदार की सूझबूझ से खुला राज

21 जून की सुबह ममता की लाश को लेकर जब सूरज मानपुर चौरी से 6 किलोमीटर जंगल में पहुंचता है कि तभी उसकी कार एक गड्ढे में फंस जाती है।

वहां निकल रहे चार आदिवासियो से सूरज मदद लेता है। इसी बीच जंगल विभाग का चौकीदार (MP News) आ जाता है।

वन विभाग के चौकीदार ने पुलिस को किया इन्फर्म

चौकीदार कार में लाश देखकर सब समझ जाता है कि कुछ गड़बड़ मामला है। सूरज को बोलता है कि ऐसे नहीं निकलेगी, वो गांव से ट्रैक्टर लेकर आ रहा है।

चौकीदार ने कुछ दूर पहुंचने पर बीट गार्ड और गांव वालों को जानकारी देता है।बीट गार्ड ने घुनघुटी चौकी पुलिस को खबर दी जाती है।

पुलिस के पहुंचने से पहले गांव वाले मौके पर पहुंचते हैं और सूरज को घेर लेते हैं। राज खुलने के बाद सूरज बौखला जाता है और उसे कुछ समझ में नहीं आता है।

ग्रामीणों के सामने ही वह लाश को जलाने के लिए रखा एसिड पी जाता है, जिससे उसकी हालत खराब हो जाती है और अस्पताल (MP News) में दम तोड़ देता है।

ये खबर भी पढ़ें: MPPSC के स्टूडेंट्स ध्यान दें: एग्जाम से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइंस, जान लें क्या-क्या रहेगा बैन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें