Ujjain Dog Attack: मध्यप्रदेश के उज्जैन से शुक्रवार को चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताते हैं एक 8 साल की बच्ची पर कुत्ता लपका तो वह डर कर तेजी से भागी, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। घटना शहर के गोनसा दरवाजे की है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
UJJAIN: कुत्ता देखकर भागी बच्ची को आया कार्डियक अरेस्ट,8 साल की बच्ची की मौत #heartattack #ujjainincident pic.twitter.com/8uVqZXi9Gd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 4, 2024
घर पहुंची तो होने लगीं उल्टियां
जानकारी के मुताबिक स्ट्रीट डॉग (Ujjain Dog Attack) को देखकर डरी बच्ची ने तेजी से दौड़ लगा दी। घर पहुंची तो उसे उल्टी होने लगी और हॉर्ट बीट बढ़ गई। कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गई। परिजन उसे तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुत्तों के आतंक से नाराज थे लोग, घटना के बाद गुस्से में
इलाके के लोगों को कहना है यहां आए दिन कुत्ते लोगों पर अटैक (Ujjain Dog Attack) करते रहते हैं कई बार नगर निगम को इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसका परिणाम है कि आज कुत्ते के आतंक की वजह से ही बच्चे की जान चली गई।
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि कुत्ते के लपकने (Ujjain Dog Attack) के कारण बच्ची डरकर भागी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों और लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
स्कूल से आकर घर के बाहर खेल रही थी इंसिया
फ्रीगंज में व्यापार करने वाले मुस्तफा लोहेवाले की बेटी इंसिया सेंट पाल स्कूल में पहली की छात्रा थी। शुक्रवार को उसका एग्जाम था। परीक्षा देने के बाद वो डेढ़ बजे घर पहुंची। सवा दो बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान स्ट्रीट डॉग को देखकर डर गई।
बच्ची के फूफा कुदुबुद्दीन अगरबत्तीवाला ने बताया कि घर पहुंचने के बाद बच्ची बेहोश हो गई। उसे उल्टी होने लगी। उसे दो प्राइवेट अस्पतालों में ले जाया गया। दोनों ही जगह डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर (Ujjain Dog Attack) दी।
मार्केट बंद, चक्काजाम
कुत्ते की दहशत से बच्ची की मौत की खबर के बाद समाज के लोगों ने कमरी मार्ग का मार्केट बंद करवा दिया। कांग्रेस विधायक महेश परमार समेत कई लोग उनके समर्थन में सड़क पर आ गए। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Ujjain Dog Attack) की।
ये भी पढ़ें: Morena News: फर्जी मार्कशीट मामले में मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को HC से बड़ी राहत, FIR के आदेश पर कोर्ट से स्टे
हर महीने 150 से ज्यादा डॉग बाइट की घटनाएं
धार्मिक नगरी उज्जैन में हर महीने 150 से ज्यादा डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इससे एक युवक की मौत भी हो चुकी है। गणेश नगर के निवासी ऑटो चालक मनोज शर्मा का बेटा सोनू शर्मा (17) फैक्ट्री में काम करता था। सुबह जल्दी में नागझिरि क्षेत्र में क्रॉस होकर जा रहा था। इस दौरान वहीं के स्ट्रीट डॉग ने उसे काट लिया (Ujjain Dog Attack) था।
सानू की 20 दिन बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उसमें रैबीज के लक्षण दिखाई देने लगे थे। सोनू हवा और पानी से डरने लगा था। वह रेबीज से संक्रमित हो चुका था। सरकारी जिला अस्पताल में सोनू का इलाज करवाया गया। उसे अमलतास, पुष्पा मिशन सहित इंदौर के एमवाय अस्पताल भी ले गए, लेकिन जान नहीं बच सकी और 6 सितंबर को उसकी मौत हो (Ujjain Dog Attack) गई।
ये भी पढ़ें: Baraiya controversial words: कांग्रेस विधायक बरैया के बड़े बोल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप और पुलिस को लेकर दिया ये बयान