Advertisment

Periods Leave in Chhattisgarh: प्रदेश की इस लॉ यूनिवर्सिटी में छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव, 1 जुलाई से नियम लागू

Periods Leave in Chhattisgarh: प्रदेश की इस लॉ यूनिवर्सिटी में छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव, 1 जुलाई से नियम लागू

author-image
Sanjeet Kumar
Periods Leave in Chhattisgarh: प्रदेश की इस लॉ यूनिवर्सिटी में छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव, 1 जुलाई से नियम लागू

   हाइलाइट्स

  • हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विवि की घोषणा
  • छत्तीसगढ़ में छात्राओं को पीरियड्स लीव
  • हर महीने छात्राओं को एक दिन की छुट्टी
Advertisment

Periods Leave in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ रायपुर की हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी की घोषणा कर उसे लागू कर दिया है। 1 जुलाई से इस पॉलिसी को लागू किया माना जाएगा। इस फैसले के साथ हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मेंस्ट्रुअल लीव देने वाली प्रदेश की पहली गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी भी बन गई है।

इस पॉलिसी के अनुसार छात्राएं पीरियड्स (Periods Leave in Chhattisgarh) के दौरान एक दिन की छुट्टी ले सकती हैं। इस तरह  महीने में एक दिन और 1 सेमेस्टर में 6 छुट्टियां ले सकेंगी। इस लीव को अटेडेंस में काउंट किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के इस फैसले के बाद छात्राओं में खुशी है और उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया है।

   एक सेमेस्‍टर में छह दिन की छुट्टी

यूनिवर्सिटी के अनुसार इस पॉलिसी में छात्राएं महीने में एक दिन का आवकाश पीरियड्स (Periods Leave in Chhattisgarh) के दौरान ले सकेंगी। इसके साथ ही एक सेमेस्टर में 6 दिन अवकाश ले सकेंगी। वहीं यह लीव उनके अटेडेंस में भी काउंट की जाएगी। विश्वविद्यालय ने योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Session 2024: सदन में गूंजा मलेरिया; डायरिया और डेंगू का मुद्दा, ओपी चौधरी बोले- जिलों में होगी राजस्‍व बैठक

   हेल्‍थ में कठिनायों को कम करने में मिलेगी मदद

HNLU कुलपति विवेकानंदन ने जानकारी दी कि MLP (मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी) का उद्देश्य पीरियड (Periods Leave in Chhattisgarh) के समय छात्राओं को उपस्थिति में छूट के रूप में विशेष सहायता प्रदान करने का है। यह लीव छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को कम करने में मदद के लिए उपलब्‍ध कराई गई है।

छात्रा महीने में पढ़ाई के दिनों में एक दिन की छुट्टी लेकर आराम कर सकती हैं। परीक्षा के दिनों में बेड रेस्ट की आवश्यकता पर इसकी जांच पर छुट्टी के दिनों को बढ़ा सकते हैं। अनियमित पीरियड (Periods Leave in Chhattisgarh), सिंड्रोम या पीसीओएस जैसी समस्या से पीड़ित छात्रा भी एक सेमेस्टर में 6 छुट्टी ले पाएंगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें