Advertisment

लड़की को जबरन कार में बैठा रहा था युवक, मना करने पर गोली मारकर उतारा मौत के घाट

author-image
Pooja Singh
Ratlam Triple Murders Case: आरोपियों की गिरफ्तारी पर घोषित हुआ 30 हजार का इनाम

नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद में बीते सोमवार को दिल दहना देने वाली घटना सामने आई है। यहां पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकली लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला बल्लभगढ़ का बताया जा रहा है, जहां दिनदहाड़े छात्रा की हत्या कर आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए।

Advertisment

छात्रा की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार मृतका बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई हुई थी। जैसे ही वह एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकली कार पर सवार एक युवक उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने लगा लड़की द्वारा कार में बैठने से इनकार कर ने पर आरोपी ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

ये कोई पहला मामला नहीं है जब बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया हो। इससे पहले भी फरीदाबाद में सोमवार सुबह चेकिंग के दौरान बाइक रोकने पर कुछ लोगों ने होमगार्ड पर सरेराह फायरिंग कर दी। इसके बाद कॉलेज के सामने लड़की की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या से साफ जाहिर हो रहा है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। वहीं अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें