Trending News: आज के फैशनेबल दुनिया में ‘फटी जींस’ का चलन काफी आम बात है। इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन कई बार लोग इसे गलत नजरिए से देखते हैं और इससे संबंधित कई चीजें सामने आती हैं। हाल ही में अमेरिका के एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फटी जींस पहनकर एक लड़की स्कूल पहुंच जाती है। गुस्से में टीचर ने अनोखी हरकत कर डाली, जिससे उस लड़के की मां गुस्सा हो गई।
दरअसल, घटना अमेरिका के एक शहर की है। लड़की फटी जींस पहनकर स्कूल में आती है। फिर क्या था उसकी टीचर काफी गुस्सा हो गया। छात्रा की जींस जहां-जहां फटी थी, टीचर ने उन सभी जगहों पर उसका बदन ढंकने के लिए लाल टेप लगा दिया। इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लड़की ने जैसे ही टीचर की हरकत के बारे में पैरेंट्स को बताया उसकी मां स्कूल प्रशासन के खिलाफ भड़क उठी। नाराज मां ने तुरंत सवाल पूछ दिया- क्या स्कूल की पॉलिसी में ऐसा कुछ लिखा है, जिसके तहत उनकी बेटी के जींस पर टेप चिपकाकर उसका बदन ढंकने की कोशिश की गई है।
मां ने वीडियो किया वायरल लड़की की मां ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। लडकी की मां ने स्कूल प्रशासन पर बेटी की बेइज्जती का आरोप लगाया और उस टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर स्कूल प्रशासन का कहना है कि लड़की का कपड़ा कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ था, इसलिए ऐसा किया गया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस से कोई बयान नहीं सामने आया है।