हाइलाइट्स
-
बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम से रेप
-
बच्ची को दाल-चावल में खिलाया नशीला पदार्थ
-
CM मोहन यादव ने दिए SIT गठित करने के निर्देश
Bhopal News: मध्यप्रेदश की राजधानी से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां मिसरोद थाना अंतर्गत एक निजी बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में दूसरी कक्षा की 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया।
आपको बता दें कि पहले बच्ची को दाल-चावल में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया, इसके बहाद जब बह बेसुध हो गई, तब उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
इसके बाद जब बच्ची होश में आई तो एक व्यक्ति उसके साथ गलत काम कर रहा था, जबकि एक अन्य व्यक्ति उसके पास में ही खड़ा था।
हालांकि घटना 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है। हॉस्टल में बच्ची का दाखिला 15 दिन पहले ही कराया था।
ASI ने मामला निपटाने के लिए बच्ची की मां पर बनाया दबाव
पीड़ित की मां ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्ची की मां का कहना है कि पहले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की थी. उसके बाद अब ASI प्रकाश राजपूत मामले को निपटाने के लिए मुझे पैसे का ऑफर दे रहे हैं.
करणी सेवा ने फूंका स्कूल प्रबंधन का पुतला
बच्ची के स्कूल के बाहर बाहर करणी सेवा ने प्रदर्शन किया है. करणी सेना ने स्कूल प्रबंधन का किया पुतला दहन किया और सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. बता दें अभी तक एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
हॉस्टल वार्डन समेत 3 आरोपी
पुलिस ने (Bhopal News) मामले में मंगलवार की रात को धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज करली है। हॉस्टल वार्डन समेत 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
इधर, स्कूल संचालिका ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने SIT गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। जो कि मिसरोद ACP रजनीश कश्यप की अध्यक्षता में काम करेगी। इसके सदस्य मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया और SI श्वेता शर्मा हैं।
वहीं, मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस को नोटिस जारी किया है और घटना पर जवाब मांगा है।
भोपाल के बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम से रेप: बच्ची ने मां को बताई आपबीतीhttps://t.co/6dwXQtDW1Q#bhopalnews #girlraped #privateschool #hostel #mpnews #MadhyaPradesh #Boardingschool #latestnews #bansalnewsmpcg #BreakingNews pic.twitter.com/bwDL5irgkp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 1, 2024
पुलिस को बाल आयोग का नोटिस, मांगा जवाब
वहीं, मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस को नोटिस जारी किया है और घटना पर जवाब मांगा है।
CM मोहन यादव ने दिए SIT गठित करने के निर्देश
Bhopal Hostel Case: हॉस्टल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले पर CM मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #Mohanyadav #bhopal #mpnews #madhyapradeshnews #school #LatestNews #bansalnewsmpcg #holidays pic.twitter.com/HOq07raoQO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 1, 2024
वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में ने कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि SIT गठित कर जाँच की जाएगी।
पुलिस ने की FIR दर्ज
आपको बता दें कि बच्ची 15 दिन पहले ही हॉस्टल आई थी। बीते दिन मंगलवार रात को (Bhopal News) पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। हॉस्टल वार्डन समेत 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
मामले में पुलिस वाले पर भी FIR
बता दें कि इस सनसनीखेज मामले में एक पुलिस वाले पर भी FIR की गई है। SI प्रकाश राजपूत पर मामले में समझौता और दबाने का आरोप है।
मासूम की मां का आरोप
मासूम की मां का आरोप है कि मिसरोद थाने के SI प्रकाश राजपूत ने हॉस्पिटल में शिकायत दर्ज न करने का दबाव बनाया था। SI श्वेता शर्मा के मुताबिक, इस मामले में FIR दर्ज की गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बच्ची के पिता बिजनेसमैन और मां गृहिणी हैं। बच्ची की मां के मुताबिक, पिछले रविवार वह बच्ची को हॉस्टल से बाहर घुमाने लाई थीं। हर रविवार को ही पेरेंट्स बच्चों से मिल सकते हैं।
बच्ची से इस रविवार को फोन पर बात की तो मासूम रोने लगी। साथ ही वीडियो कॉल पर बोली कि उसे ब्लीडिंग हुई है। जब मैंने बच्ची से और कुछ पूछा तो वार्डन ने फोन कट कर दिया।
मैं तत्काल सोमवार को इंदौर से भोपाल (Bhopal News) आई और स्कूल पहुंची। इसके बाद बच्ची को जेपी अस्पताल लेकर गई।
जेपी अस्पताल में बच्ची का चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग हुई है।
हॉस्टल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने हॉस्टल संचालक पर लगाया आरोप | Bhopal News #bhopalnews #girlraped #privateschool #hostel #mpnews #MadhyaPradesh #Boardingschool #latestnews #bansalnewsmpcg #BreakingNews pic.twitter.com/YY02HDvCdI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 1, 2024
मासूम की मां का बयान- बच्ची बच्ची बोली, दाढ़ी वाले अंकल ने गलत काम किया
मासूम की मां ने बताया कि जब मैं बेटी से मिली तो वह मुझसे लिपटकर रोने लगी। मैं उसे बाहर लेकर आई तो उसने बताया कि 4-5 दिन पहले शाम को उसने (Bhopal News) दाल-चावल खाए थे।
खाने के बाद हॉस्टल की वार्डन ने उसे दोबारा दाल-चावल खिलाए थे। खाने के बाद वह सो गई थी। इसके बाद जब उसकी नींद खुली तो वो अपने बिस्तर पर नहीं थी।
नींद खुलते उसने देखा कि एक मोटे से दाढ़ी वाले अंकल उसके साथ गलत काम कर रहे थे। एक और अंकल जो पास में खड़े थे वो बोल रहे थे कि मोदी साहब, बच्ची को होश आ गया।
ये बात अंकल ने 2-3 बार बोली। इसके बाद मेरी आंखों पर हाथ रख दिया। मेरे प्राइवट पार्ट से ब्लड आ रहा था।
बच्ची ने बताया कि मेरे पेट में दर्द हो रहा था और प्राइवेट पार्ट से ब्लड भी आ रहा था। इसके बाद मैं फिर से बेहोश हो गई थी।
मासूम को जब सुबह होश आया तो वह अपने पलंग पर सो रही थी। होश में आने के बाद उसने वार्डन से कहा कि मेरे पेट में पेन हो रहा है। इसके बाद उन्होंने बच्ची को नहलाया-धुलाया।
बच्ची की मां ने बताया कि बेटी ने मुझसे बात करने की जिद की तो उससे कहा गया कि स्कूल जाओ, वहां से आने के बाद बात करा देंगे।
बच्ची को उन लोगों ने डराया-धमकाया और कहा कि अगर किसी से कुछ कहोगी तो हम मम्मी से बात नहीं कराएंगे।
उन्होंने कहा- रविवार के दिन को बात कराएंगे। जब मैंने बेटी से बात करने के लिए फोन किया तो उन्होंने कहा कि बच्ची अभी सो रही है। अभी बात नहीं करा सकते।
जब मैंने बच्ची से बात करने के लिए दोबारा कॉल किया तो पीछे से आवाज सुनाई दी कि 2 मिनट से ज्यादा बात नहीं करना और फोन कट गया।
इसके बाद फिर मैंने वीडियो कॉल कर बच्ची से बात की तो बच्ची रो पड़ी। फिर उन्होंने बच्ची से फोन छीनकर स्विच ऑफ कर दिया।
इतना सब होने के बाद मैं टेंशन में आ गई। मैने सोचा कि कुछ तो बात है। इसके बाद जब मैं बच्ची से मिलने हॉस्टल गई तो मुझे बताया गया कि आपकी बच्ची हॉस्टल में अकेली है।
आपकी बच्ची को छोड़कर बाकी सभी तीन-चार दिन पहले घर जा चुके हैं। मेरी बच्ची बहुत डरी हुई थी। मैं उसे सीधे अस्पताल लेकर गई।
मासूम की मां का आरोप है कि स्कूल के ऑनर ने गलत काम किया है।
Bhopal Hostel Case: हॉस्टल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले पर CM मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #Mohanyadav #bhopal #mpnews #madhyapradeshnews #school #LatestNews #bansalnewsmpcg #holidays pic.twitter.com/HOq07raoQO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 1, 2024
स्कूल संचालक प्रियंका मोदी ने दी सफाई
वहीं स्कूल संचालक प्रियंका मोदी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। संचालक मोदी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस केस की इन्वेस्टीगेशन की जाए। 28 साल से स्कूल को रन कर रहे हैं, आज तक कोई भी ऐसी घटना सामने नहीं आई।
महिला ने लीगल डाक्यूमेंट्स जमा नहीं किए हैं। 19 तारीख को एडमिशन आया था। 29 तारीख को यहां से बच्ची को लेकर गई। पुलिस को CCTV का डाटा उपलब्ध करा दिया है।
मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि
मिसरोद थाने के TI मनीष राज सिंह भदौरिया के मुताबिक, सोमवार की रात को पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस जेपी अस्पताल पहुंची थी। तब महिला ने कार्रवाई की बात से इनकार कर दिया था।
इसके बाद महिला मंगलवार की शाम फिर थाने आई और देर रात FIR दर्ज करवाई। आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने हॉस्टल के CCTV का DVR जब्त किया है। बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: May New Rules: आज से होने जा रहे पैसों से जुड़े ये नियम में चार बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
जीतू पटवारी बोले- मुख्यमंत्री जी, क्या आप जागोगे
गृहमंत्री बनाम मुख्यमंत्री जी!
अपराध, अत्याचार और बलात्कार का गंभीर दौर देख रहा #मध्यप्रदेश चिंतित है! मासूम बच्चियों से बलात्कार हो रहे हैं! पीड़ा पर मरहम लगाने की विपक्षी कोशिशों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं! लेकिन, मुख्यमंत्री मुस्कुरा रहे हैं! चुनावी सभाओं में ताली बाजवा रहे… pic.twitter.com/mNxlCvjmGO
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 1, 2024
वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि गृहमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश अपराध, अत्याचार और बलात्कार का गंभीर दौर देखकर चिंतित है।
मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन, मुख्यमंत्री मुस्कुरा रहे हैं और चुनावी सभाओं में ताली बाजवा रहे हैं।
इस सरकार को अब तो, चुल्लूभर पानी में डूब मरना चाहिए!
ये खबर भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: बस कुछ ही देर में महिलाओं के बैंक खाते में आ जाएगी राशि, 70 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित