/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Girl-married-Lord-Krishna.jpeg)
हाइलाइट्स
ग्वालियर में युवती ने श्रीकृष्ण संग रचाया ब्याह
वृंदावन मथुरा से ग्वालियर आई थी बारात
हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ विवाह
Girl Married Lord Krishna: ग्वालियर में एक 23 साल की युवती ने भगवान श्रीकृष्ण से विवाह किया। युवती से 7 साल पहले संकल्प लिया था।
जिसके बाद 17 अप्रैल को हिंदू रीति रिवाज से युवती ने विवाह किया। विवाह के बाद अब वे अपना जीवन दासी की तरह बिताएंगी।
शिवानी ने किया है बीकॉम
भगवान श्रीकृष्ण संग ब्याह रचाने (Girl Married Lord Krishna) वाली युवती शिवानी परिहार ने बीकॉम किया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1780891009112502417
शिवानी के पिता राम प्रताप परिहार ग्वालियर में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। मां मीरा परिहार गृहिणी हैं। दो बेटियां है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
लोकलिहाज के डर से पहले परिवार था नाराज
शिवानी ने बताया कि मेरी बहन और रिश्तेदार जो लोकलाज के चलते नाराज थे। हालांकि वे भी लड्डू गोपाल के आगे पिघल गए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Girl-Married-Lord-Krishna-04-889x559.png)
मां मीरा ने बताया कि पहले हम तैयार नहीं थे, लेकिन बेटी की भक्ति देखकर तैयार हो गए।
वृंदावन से आई थी बारात
बारात वृंदावन (मथुरा) से आई थी। पीतल के बाल रूपी कृष्ण को दूल्हे की तरह श्रृंगार करके पंडित, साधु, संत और कृष्ण भक्त लेकर आए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Girl-Married-Lord-Krishna-02.jpg)
पहले द्वार पर जिस तरह से दूल्हे का द्वार पाटिका होता है, इसी प्रकार लड्डू गोपाल का भी हुआ। फेरे हुए, मांग भराई, पैर पुजाई और चढ़ावा भी चढ़ाया गया है।
शादी के सभी रीति रिवाज किये गए
विवाह ग्वालियर के कैंसर पहाड़ी पर बने शिव मंदिर में हुआ। वृंदावन और ग्वालियर के पंडितों ने साथ मिलकर विवाह (Marriage with Lord Krishna) की रस्में करवाईं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Girl-Married-Lord-Krishna-01-889x559.jpg)
ग्वालियर के दामाद लड्डू गोपाल को द्वारचार कराया। शादी में जो भी रीति-रिवाज होते हैं, हमने पूरे किए। मंडप, हल्दी, मेहंदी सभी कार्यक्रम किए।
इन्होंने किया कन्यादान
मंडप में शिवानी का कन्यादान उन्हें बेटी की तरह मानने वाले गौरव शर्मा और उनकी पत्नी ने किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Girl-Married-Lord-Krishna-03-889x559.png)
पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच इस विवाह की खासियत यह रही कि फेरों के वक्त वृंदावन से आए पंडितों ने कृष्ण की वंशावली सुनाई।
शादी का सर्टिफिकेट भी मिला
विवाह (Girl Married Lord Krishna) आयोजन जनचेतना एवं जन कल्याण संस्था की ओर से कराया गया। शादी का सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Girl-Married-Lord-Krishna-05-889x559.png)
भोज भी हुआ है। सब्जी, पूड़ी, रायता, गुलाब जामुन और बर्फी बनवाई गई थी।
अपने प्रेम का इजहार करने गाया ये गीत
विवाह समारोह​ (Girl Married Lord Krishna) में शिवानी परिहार ने 'बसो मेरे नैनन में नंदलाल' भजन गाया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Girl-Married-Lord-Krishna-06.png)
ये वही भजन है जिसे मीरा ने कृष्ण से प्रेम के इजहार के वक्त गाया था।
शिवानी की हुई विदाई
शिवानी की 18 अप्रैल को विदाई हो गई है। वे वृंदावन में 4 से 5 दिन बाद रूकने के बाद वापस अपने मायके आएंगी। फिर वृंदावन लौट जाएंगी।
जहां वे 5 सालों तक भागवत और शिव पुराण का अध्ययन करेंगी। शिवानी परिहार ने कहा कि मैं अब श्याम सुंदर की दासी बन गई। उनके चरणों में जीवन बिताऊंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें