Advertisment

Amazing Viral Video: लड़की ने नोट से बनाई हैरतअंगेज ड्रेस! वीडियो देख, यूजर्स रह गए दंग

जिसमें युवा काफी शॉर्ट या फिर हैरतअंगेज तरह के कपड़े पहने नज़र आये थे. इन दिनों ऐसा ही एक नया वीडियो काफी सुर्खियों में बना हुआ हैं.

author-image
Lokesh Rajput
Amazing Viral Video: लड़की ने नोट से बनाई हैरतअंगेज ड्रेस! वीडियो देख, यूजर्स रह गए दंग

Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई अजीबोग़रीब तस्वीरें या फिर वीडियोस वायरल होते रहते है. कुछ वीडियो तो लोगों को हैरान तक देते हैं. वैसे, इन दिनों बड़े ही अजीब तरह के कपड़े पहनने का शौक़ भी काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं.

Advertisment

इसका सबसे सटीक उदहारण दिल्ली मेट्रो हो सकता है. क्योंकि बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिये दिल्ली मेट्रो की कई तस्वीरे वायरल हुई. जिसमें युवा काफी शॉर्ट या फिर हैरतअंगेज तरह के कपड़े पहने नज़र आये थे. इन दिनों ऐसा ही एक नया वीडियो काफी सुर्खियों में बना हुआ हैं.

देंखे वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CrqUjCOoV9J/?utm_source=ig_web_copy_link

नोट से बनाई हैरतअंगेज ड्रेस

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपेक्षा राय (apeksharai97) नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पहले भी उनके कई ड्रेस वीडियो वायरल हो चुके हैं. हाल ही में उन्हें नोटों से बनी ड्रेस पहने देखा गया. जिसे बनाने के लिए उन्होंने 500, 100 और 50 रुपये के नोट का इस्तेमाल किया है. इस अनोखी ड्रेस को देख कई यूजर्स दंग भी रह गए.

Advertisment

खुद को पेपरक्वीन बताने वाली अपेक्षा ने अपनी इस खास ड्रेस को काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया है. उन्होंने यह ड्रेस पहनकर भी दिखाई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अब कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस ड्रेस की सराहना भी कर रहे है.

यह वीडियो अब तक एक लाख 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही करीब 3 हजार से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक भी कर चुके है. इस वायरल वीडियो पर कमेंट के जरिये यूजर्स के कई जोरदार रिएक्शन भी सामने आये है. एक यूजर ने लिखा, आपके पास बहुत ज्यादा पैसा हो गया है, कुछ हमें भी दे दो. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, नोट असली है या फिर नकली? वीडियो पर ऐसे और भी कई जोरदार रिएक्शन सामने आये है.

ये भी पढ़ें:

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Advertisment

Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला

Viral Video Viral Video 2023 Amazing Dress Amazing Viral Video Dress video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें