भोपाल: हमीदिया अस्पताल की मल्टीलेवल पार्किंग की 5वीं मंजिल से एक छात्रा निचे गिर गई। हादसे में छात्रा के पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें भी आई, गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
अपने घर से मंदिर का कहकर निकली थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय युवती LLB फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता केंद्र सरकार के भोपाल स्थित सुरक्षा से जुड़े विभाग में इंस्पेक्टर हैं। पुलिस के मुताबिक छात्रा बुधवार शाम करीब 6 बजे अपने घर से मंदिर जाने का कहकर निकली थी। लेकिन आधे घंटे बाद वह हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के नीचे संदिग्ध हालत में गिरी हुई मिली।
गिरने के बाद पिता को लगवाया फोन
पंचवीं मंजिल से गिरने के बाद छात्रा के आसपास लोग इकट्ठा हो गए, युवती गिरने के बाद भी बात कर रही थी। उसने वहां अपने पिता को लगवाया और उन्हें गिरने की जानकारी दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद छात्रा के परिजन हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे।
छात्रा हमीदिया अस्पताल क्यों और कैसे पहुंची?
घर से मंदिर का बताकर निकली छात्रा हमीदिया अस्पताल कैसे और क्यों पहुंची फिलहाल इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा की छात्रा किन परिस्थितियों में बिल्डिंग से नीचे गीरी है।