Advertisment

Girl Died News : छत पर खेल रही बच्ची तीसरी मंजिल से गिरी, इलाज के दौरान मौत

author-image
Bansal News
Girl Died News : छत पर खेल रही बच्ची तीसरी मंजिल से गिरी, इलाज के दौरान मौत

भोपाल। बजरिया थाना क्षेत्र के सेमरा कला में एक हादसे में 5 साल की बच्ची Girl Died News की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा 23 जनवरी को हुआ जब बच्ची बड़े भाई के साथ खेल रही थी। बजरिया पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की मां शाम करीब 4 बजे छत पर कपड़े लेने गई थी। उसी दौरान बेटी विभा और 8 साल का बेटा भी सीढ़ियां चढ़कर मां के पीछेण्पीछे पहुंच गए।

Advertisment

बच्चों को देख मां ने उन्हें नीचे जाकर खेलने के लिए कहा। इतना कहकर वह काम में लग गई। तभी बेटे की चीख सुनाई दी कि विभा गिर गई। मां तुरंत नीचे पहुंची और बेहोशी की हालत में बच्ची को तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। करीब 3 दिन तक जिंदगीण्मौत से जूझने के बाद आखिरकार 26 जनवरी की शाम दम तोड़ दिया।

अस्पताल ने पुलिस को दी जानकारी
मामले की जानकारी तब हुई जब अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि प्रमोद कुमार साहू प्राइवेट जॉब करते हैं। वह पुरुषोत्तम नगर के सेमरा कला में मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। उनका 8 साल का बेटा और 5 साल की बेटी थी। 23 जनवरी को बेटी तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी। बच्ची को बेहोशी की हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। करीब 3 दिन तक जिंदगीण्मौत से जूझने के बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद मां का रोण्रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है फिलहाल परिजन के बयान नहीं हो पाए हैं।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही परिजनों के बयान लिए जाएंगे।

Advertisment
News Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News died bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi third floor fell Girl Died News ROOF Girl Died News bhopal girl playing treatment girl died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें