Advertisment

इंदौर के RK अस्पताल में युवती की मौत पर हंगामा: परिजन का आरोप-ऑक्सीजन नहीं मिली, ICU में एडमिट करने में की देर

Girl Death RK Hospital Indore: इंदौर के RK अस्पताल में युवती की मौत के बाद परिजन ने हंगामा कर दिया। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।

author-image
Rahul Garhwal
Girl Death RK Hospital Indore Chhaya Jaiswal hindi news

हाइलाइट्स

  • इंदौर के RK हॉस्पिटल में युवती की मौत
  • परिजन ने अस्पताल में किया हंगामा
  • परिजन ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
Advertisment

Girl Death RK Hospital Indore: इंदौर के RK अस्पताल में युवती की मौत के बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया। परिजन का आरोप है कि सुबह नाश्ते के बाद छाया जायसवाल की तबीयत बिगड़ी। इस दौरान बिजली गुल हो गई थी। वार्ड से ICU ले जाने में करीब 15 मिनट की देरी हुई। ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं था।

परिजन का आरोप-मौत के बाद भी मंगाईं दवाइयां

परिजन ने ये भी आरोप लगाया कि युवती की मौत के बाद भी उनसे दवाइयां मंगवाई गईं। हंगामे के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। अस्पताल के CCTV फुटेज खंगाले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा।

[caption id="attachment_884256" align="alignnone" width="903"]chhaya छाया जायसवाल[/caption]

Advertisment

ICU ले जाने में देरी, ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं

परिजन का कहना है कि छाया को प्राइवेट वार्ड से ICU ले जाने में करीब 15 मिनट लगे। उन्होंने बताया कि बोतल वाला ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं था। ICU पहुंचने के बाद इलाज शुरू हुआ, लेकिन वहां कोई सीनियर डॉक्टर नहीं था। करीब 20 मिनट बाद परिवार को युवती के निधन की सूचना दी गई।

मौत के बाद भी मंगाई दवाइयां

परिजन ने आरोप लगाया कि छाया की मौत के बाद भी उनसे दवाइयां मंगवाई गईं। RK अस्पताल के डॉक्टरों का दावा था कि मरीज को ऑक्सीजन लगाई गई थी, लेकिन CCTV फुटेज में पता चला कि ऑक्सीजन नहीं लगी थी।

ये खबर भी पढ़ें: साहब मैं जिंदा हूं: ग्वालियर में एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा कागजों में मरा शख्स, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

पुलिस थाने में लिखित शिकायत

अस्पताल के बाद परिजन ने थाने में भी हंगामा किया। लिखित शिकायत दर्ज कराई। छाया अपने परिवार में सबसे बड़ी थी और कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। उसके 3 छोटे भाई-बहन हैं।

4 दिन पहले एडमिट हुई थी छाया

24 साल की छाया जायसवाल नवलखा की रहने वाली थी। 4 दिन पहले उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो उसे RK हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसके चाचा सुरेश जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह छाया ने नाश्ता किया और उसके बाद अचानक घबराहट हुई। जब डॉक्टरों को बुलाया तो कमरे में ऑक्सीजन भी नहीं थी। इस बीच बिजली भी गुल हो गई थी।

Bhopal Girls Suicide: 7वीं क्लास की बच्ची ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में की भावुक अपील, जानें क्यों दी जान

Advertisment

Bhopal Minor Girls Suicide: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कटारा हिल्स में रहने वाली 13 साल की मासूम बच्ची ने सुसाइड कर लिया। इसकी वजह पिता की डॉट बताई जा रही है। बच्ची ने सुसाइड नोट में भावुक अपील की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Death of a girl in Indore death of a girl in RK Hospital of Indore uproar after the death of a girl in RK Hospital of Indore Indore Chhaya Jaiswal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें