ग्वालियर। MP News: जिले में एक युवती ने युवक की सरेराह जमकर की पिटाई कर दी। ये ड्रामा आधे घंटे तक चला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। तब जाकर मामला शांत हुआ। दो युवतियों ने युवक को पुलिस थाने लेकर पहुंची हैं। मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के चिड़ियाघर के पास है।
Gwalior News: 2 युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच रोड पर युवक की जमकर की पिटाई
#gwalior #mpnews #MadhyaPradesh #viralvideo pic.twitter.com/SWxsZEqV5B
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2024
3 महीने पहले हुआ था ब्रेकअप
जिस युवक के साथ मारपीट की गई है, वह भिंड जिले का रहने वाला है। इसके अलावा दोनों लड़कियां भी भिंड की हैं। बताया गया है कि पिटाई करने वाली लड़की युवक के साथ 6 साल से लिन इन में रह रही थी। 3 महीने पहले दोनों में का ब्रेकअप हुआ था। लड़की ने युवक पर ब्लैकमेल करने की आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत