भोपाल: मध्य प्रदेश को लंबे समय के बाद आखिरकार नया विधानसभा अध्यक्ष मिल गया है। प्रोटेम स्पीकर का दायित्व संभाव रहे रामेश्वर शर्मा जगह अब स्थाई विधानसभा अध्यक्ष की ताजपेशी संभव है। विंध्य क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने की लंबे समय से चल रही मांग को मद्देनजर रखते हुए इस पद पर रीवा के देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम (Giris gautam) का चुना जाना लगभग तय हो गया है। रविवार सुबह 10.00 बजे वे विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इस बात की पूरी उम्मीद है कि वे निर्विरोध इस पद के लिए चुन लिए गए हैं।
गिरीश गौतम ने राजनीति में लंबा संघर्ष किया है और कई बार विधायक बनने के बाद भी वे मंत्री पद से दूर रहे हैं। शिवराज के मंत्रिमंडल में फिलहाल विंध्य क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के नाम पर मात्र एक राज्यमंत्री है और इसलिए यह मांग लंबे समय से चली आ रही है कि विंध्य, जिसने कि बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दिला कर इस चुनाव में जीत दिलाई। आखिरकार इस तरह दरकिनार क्यों किया जा रहा है। इसलिए बीजेपी संगठन ने इसका तोड़ निकाला है, कांग्रेस के बारे में खबर है कि वह इस पद के लिए संभवत अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी और इस बात की भी व्यापक संभावना है कि कांग्रेस के तर्ज पर चलते हुए बीजेपी इस बार विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी अपने पास रखने की पूरी कोशिश करेगी।