Advertisment

'विंध्य' के गिरीश होंगे विधानसभा अध्यक्ष, गिरीश गौतम ने दाखिल किया नामांकन

'विंध्य' के गिरीश होंगे विधानसभा अध्यक्ष, गिरीश गौतम ने दाखिल किया नामांकन

author-image
News Bansal
'विंध्य' के गिरीश होंगे विधानसभा अध्यक्ष, गिरीश गौतम ने दाखिल किया नामांकन

भोपाल: मध्य प्रदेश को आखिरकार नया विधानसभा अध्यक्ष मिल गया है। विंध्य क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने की लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए रीवा के देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम का चुना जाना तय है। गिरीश गौतम ने विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम शिवराज, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि गिरीश गौतम ही विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

Advertisment

गिरीश गौतम ने राजनीति में लंबा संघर्ष किया है और कई बार विधायक बनने के बाद भी वे मंत्री पद से दूर रहे हैं। शिवराज के मंत्रिमंडल में फिलहाल विंध्य क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के नाम पर मात्र एक राज्यमंत्री है और इसलिए यह मांग लंबे समय से चली आ रही है कि विंध्य, जिसने कि बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दिला कर इस चुनाव में जीत दिलाई। आखिरकार इस तरह दरकिनार क्यों किया जा रहा है। इसलिए बीजेपी संगठन ने इसका तोड़ निकाला है।

narottam mishra CM Shivraj Singh dr narottam mishra #CMShivrajsingh Girish Gautam Dr Narottam SpeakeroftheLegislativeAssembly vidhansabha vidhansabha adhyaksh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें