Advertisment

गिलक्रिस्ट को सिडनी में वार्नर के खेलने की उम्मीद, पुकोवस्की के पदार्पण को लेकर सुनिश्चित नहीं

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को भरोसा है कि डेविड वार्नर सिडनी टेस्ट में खेलेंगे लेकिन वह भारत के खिलाफ सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में विल पुकोवस्की के पदार्पण को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।

Advertisment

आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ग्रोइन की चोट से उबर रहे वार्नर और सिर में चोट से उबर रहे पुकोवस्की को टीम में जगह दी है जबकि खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया है।

गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज’ से कहा, ‘‘वह (वार्नर) काफी करीब है (अंतिम एकादश में वापसी के)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे जिस तरह देखता हूं, वह मेलबर्न में खेलने के भी काफी करीब था और इसलिए उसे यहां लाया गया जिससे कि वह सीमा के बंद होने के कारण फंस नहीं जाए लेकिन बेशक उसे मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं मिला।’’

Advertisment

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया को यहां मेलबर्न में दो दिन ट्रेनिंग करनी है और इसके बाद वे सिडनी जाएंगे इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलने के लिए तैयार होगा। सवाल यह है कि दूसरे छोर पर उसके साथ कौन होगा।’’

गिलक्रिस्ट का मानना है कि पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अरग आप किसी को टीम में शामिल करते हैं, जैसे पुकोवस्की, तो आप संभवत: उसे खिलाने वाले हो। यह इतना सुनिश्चित नहीं है।’’

Advertisment

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘वे शायद उसे इसलिए टीम में ला रहे हैं कि वह शीर्ष स्तर का अभ्यास कर सके और टीम के साथ पूरी तरह जुड़ सके और इसके साथ ही वह शीर्ष स्तर की ट्रेनिंग कर पाए।’’

पुकोवस्की को पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन 22 साल के इस खिलाड़ी को दिन-रात्रि अभ्यास मैच के दौरान सिर में गेंद लगी और चक्कर जैसी स्थिति के कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले मैथ्यू वेड ने मजबूत दावा पेश किया है।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘मैथ्यू वेड ने प्रतिबद्धता और संघर्ष करने का जज्बा दिखाकर शीर्ष क्रम में बरकरार रहने का बेहद मजबूत दावा पेश किया है। वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया लेकिन मुझे लगता है कि संभवत: वह वेड को शीर्ष क्रम में वार्नर के साथ रखेंगे और मध्यक्रम से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें