Advertisment

Gifts for KarvaChauth 2023: करवाचौथ पर अपनी पत्नी को गिफ्ट करें ये ख़ास ज्वेलरी, पत्नी हो जाएगी खुश

पति की लम्बी उम्र के लिए महिलाएं ही व्रत रखती हैं। आप अपनी पत्नी को इस ख़ास मौके पर ट्रेंडिंग ज्वेलरी गिफ्ट करके स्पेशल फील करवा सकतें हैं।

author-image
Bansal news
Gifts for KarvaChauth 2023: करवाचौथ पर अपनी पत्नी को गिफ्ट करें ये ख़ास ज्वेलरी, पत्नी हो जाएगी खुश

Gift for Karvachauth 2023:  हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का पर्व मनाया जाता है. यह त्यौहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद ख़ास पर्व होता है। बता दें इस बार करवाचौथ का पर्व 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा।

Advertisment

वैसे तो पति की लम्बी उम्र के लिए महिलाएं ही व्रत रखती हैं। लेकिन आप अपनी पत्नी को इस ख़ास मौके पर ट्रेंडिंग ज्वेलरी गिफ्ट करके स्पेशल फील करवा सकतें हैं।

हम आपको आज कल महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में चलने वाली कुछ ज्वेलरी बातएंगे जिन्हे आप अपनी पति को तोहफे में दे सकतें हैं।

Evil Eye Jwellery

करवाचौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी को बुरी नजर से बचाने के लिए Evileye Jwellery गिफ्ट में दे सकतें हैं।

Advertisment

बता दें पुराने समय से हमारे समाज में बुरी नजर से बचने के लिए ईविलआई ज्वेलरी का इस्तेमाल होता आ रहा है।

publive-image

इस ज्वेलरी में आंख के आकार चार गोले बुरी नजर से बचाते है। आजकल यह ज्वेलरी काफी ट्रेंडिंग में हैं।

Boho Jewellery

बोहो ज्वेलरी का ट्रेंड कई वर्षों से चला आ रहा है। अगर आपकी पत्नी को रंगीन पत्थरों से बनी ज्वलेरी पहनने का शौक है।

Advertisment

तो ये उन्हें देने के लिए बढि़या गिफ्ट रहेगा। बोहो ज्वेलरी फिरोजा या मैलाकाइट जैसे पत्थरों से तैयार की जाती है। यह ज्वलेरी हरे रंग के विभिन्न शेड्स में बनाई जाती हैं।

publive-image

इस ज्वेलरी को महिलाएं इंडियन आउटफिट या साड़ी के साथ मैच कर पहन सकतीं हैं।

Banjara Jewellery

भारत में महिलाओं के बीच बंजारा ज्वेलरी हर कोने में देखने को मिल रही है। अगर आप आपकी पत्नी को एथेनिक ज्वेलरी पहनना पसंद है तो आप उन्हें बंजारा ज्वेलरी गिफ्ट कर सकतें हैं।

Advertisment

इन बंजारा ज्वेलरी को कौड़ी,मिरर, क्वाइन से बनाया जाता हैं। करवाचौथ पर ये ज्वेलरी साड़ी के साथ काफी सही मैच करेगी।

publive-image

साथ ही इसे महिलाएं सूट या लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

 Layer Jewellery

करवाचौथ एक पारंपरिक त्योहारों में से एक है। जिसके लिए आजकल मल्टी लेयर ज्वेलरी ट्रेंडिंग है। इस ज्वेलरी को टैंम्पल ज्वेलरी से भी जाना जाता है।

महिलाएं त्योहारों में खासतौर पर इसे पहनना पसंद करती है। अगर आपकी पत्नी को हैवी ज्वेलरी कैरी करना नहीं पसंद हैं।

publive-image

तो आप उन्हें ये कई आकर्षक चेन को लेयर कर बनायीं गई ज्वेलरी गिफ्ट कर सकतें हैं। इन लेयरिंग ज्वेलरी में आमतौर पर एक ही मेटल का इस्तेमाल किया जाता है।

आप गोल्ड,सिल्वर और प्लैटिनम की लेयरिंग ज्वेलरी खरीद सकतें हैं।

ये भी पढे़:

Rahul Gandhi CG Visit: बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, कही ये बड़ी बातें

Best Dresses for Karvachauth 2023: करवाचौथ पर दिखना है ख़ास,तो ये ट्रेंडिंग ड्रेसेस जरूर करें ट्राई

Top 5 Tourist Places in India: दोस्तों के साथ कर रहे हैं वैकेशन प्लान, जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन जगहें

CG News: ठगों ने एसडीएम का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, रिश्तेदारों से की पैसे की डिमांड

Teacher Recruitment: इस राज्य में शिक्षकों को मिलेगा रहने के लिए आवास, स्कूल के पास बनेगा अपार्टमेंट

करवाचौथ 2023 गिफ्टस आडिया, KarvaChauth2023Gifts, SpecialJewelryForWife, KarvaChauthSurprise ,HappyWifeHappyLife ,GiftsForHer ,ExpressLoveWithJewelry ,KarvaChauthCelebration ,ThoughtfulGifts ,ShowYourLove ,JoyfulMoments

ExpressLoveWithJewelry GiftsForHer HappyWifeHappyLife JoyfulMoments KarvaChauth2023Gifts KarvaChauthCelebration KarvaChauthSurprise ShowYourLove SpecialJewelryForWife ThoughtfulGifts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें