Advertisment

Teddy Day 2024: अपने पार्टनर को इस अलग अंदाज में गिफ्ट करें टेडी, दिन बनेगा खास

Teddy Day 2024: अपने पार्टनर को इस अलग अंदाज में गिफ्ट करें टेडी, दिन बनेगा खास, पढ़ें टेडी वियर से जुड़े संदेश

author-image
Preeti Dwivedi
Teddy Day 2024: अपने पार्टनर को इस अलग अंदाज में गिफ्ट करें टेडी, दिन बनेगा खास

Happy Teddy Day 2024: आज यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जा रहा है। आज के दिन पार्टनर एक दूसरे को टेडी देते हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि अपनी गर्लफ्रेंड या खास दोस्त को किस प्रकार का टेडी बीयर देना चाहिए, तो आपको बता दें आजकल बाजार में कई प्रकार की वैरायटी हैं। आज हम आपको कुछ बेस्ट आप्शन बता रहे हैं, जो आपको और आपके पार्टनर को पसंद आएगें।

Advertisment

   टेडी के साथ लॉकेट

आप अपने पार्टनर को एक लॉकेट के साथ एक टेडी बीयर दे सकते हैं। अधिकतर लड़कियां ज्वेलरी को बेहद पंसद करती हैं। ऐसे में अगर उन्हें एक टेडी बीयर के सा‍थ लॉकेट या कोई ज्वेलरी मिलेगी। तो वे उसे हमेशा आपके प्यार का एक रिमाइंडर बना कर रखेंगी और जब भी वह इसे पहनेगी आपको याद करेगी।

teddy-day-2024

   टेडी कॉस्ट्यूम

इस टेडी डे को यादगार बनाने के लिए, अपने पार्टनर को टेडी बीयर कॉस्ट्यूम दे सकते हैं। आपको ये कॉस्ट्यूम ऑनलाइन या बाजार में आराम से मिल जाएगा। जो कि एक यादगार गिफ्ट है।

teddy-day-2024

   कार्टून वाला टेडी बीयर

बाजार में कई प्रकार के टेडी बीयर्स उपलब्ध हैं। आप अपने पार्टनर को उनके पसंदीदा कार्टून वाला टेडी बीयर गिफ्ट में दे सकते हैं। जैसे कि, मोटू-पतलू, डोरेमॉन, ट्वीटी टेडी बीयर्स बहुत सारे हैं। आपका पार्टनर हमेशा इस गिफ्ट को याद रखेगा।

Advertisment

teddy-day-2024

   टेडी बीयर केक या चॅाकलेट

यदि आपके पार्टनर को मीठा खाने का शौक है, तो उन्हें एक टेडी बीयर-आकार का केक और चॉकलेट दे सकते हैं। टेडी बीयर्स और स्वादिष्ट ट्रीट्स की खुशी का मेल आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगा।

teddy-day-2024

   शायरी कार्ड के साथ टेडी

आप एक अच्छी सी शायरी का कार्ड बनाकर या खरीदकर उसे एक टेडी के साथ अपने पार्टनर को दे सकते हैं जिससे आपका टेडी डे स्पे‍शल बन जाएगा।

teddy-day-2024

Teddy Day 2024 Wishes

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं!

Advertisment

Happy Teddy Day 2024!

आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है!

   यहां है दुनिया का सबसे बड़ा टेडी

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा टेडी बियर 28 अप्रैल 2019 को एस्टाडो डी मेक्सिको में ऑल मेक्सिको ने बनाया गया था। इसकी लंबाई 19.41 मीटर (63 फीट 8 इंच) का है। इस टेडी बियर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है। यह टेडी इतना बड़ा है जितना बड़ा आपका घर भी नहीं होता है। इस टेडी को देकर आप भी बेस्ट पार्टनर बन सकते हैं।

teddy- day-2024

Life style Teddy Day 2024 Teddy Day 2024 in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें