Ayodhya Ram Mandir Gift: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान श्री राम की ससुराल यानी बिहार के मिथिला (mithila news) से पाग (Pag), पान (Paan) और मखाना (Makhan) पहुंचाया जाएगा। इन उपहारों की व्यवस्था पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Patna Mahaveer Mandir) करेगा।
महावीर मंदिर के सचिव पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने आज गुरुवार को ‘पीटीआई-भाषा’ (PTI) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से एक महीने तक अयोध्या में महावीर मंदिर द्वारा भक्तों के लिए एक भव्य लंगर भी चलाया जाएगा।
राम रसोई 15 जनवरी से
शास्त्रों के अनुसार, श्रीराम की पत्नी माता सीता मिथिला (Mithila) की थीं। कुणाल ने बताया, ”उद्घाटन समारोह के लिए देशभर से अयोध्या (Ayodhya News) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए राम रसोई (Shri Ram Rasoi) 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चलेगी।”
उन्होंने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद (Ram Janma Bhoomi -Babri Masjid Case) की सुनवाई के दौरान राम मंदिर (Shri Ram Mandir) के पक्ष में अहम साक्ष्य उपलब्ध कराने में महावीर मंदिर (Mahaveer Mandir) ने अहम भूमिका निभाई।
महावीर मंदिर की ओर से 10 करोड़ रुपए का योगदान
कुणाल ने बताया कि राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण के लिए महावीर मंदिर ने 10 करोड़ रुपये का योगदान देने का ऐलान किया था। उसमें से आठ करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं। बाकी दो करोड़ रुपये की राशि उद्घाटन से पहले 15 जनवरी को दी जायेगी।
कुणाल के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण के लिए अकेले किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा दी गई यह सबसे बड़ी रकम है। अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला (Shree Ram Lalla) की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी। इसके लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
CG News: नए साल से पहले 25 फीसदी बढ़ा हवाई किराया, बड़े शहरों को जाने वाली ज्यादातर फ्लाइटें फुल
Shivraj in Amarkantak: शिवराज से मिलकर फिर भावुक हुईं लाडली बहनें, पूर्व सीएम लिपटकर रोईं महिलाएं