New Trend In America: शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस सीजन में नए जोड़े को गिफ्ट में हर कोई काफी सारी चीजों की लिस्ट खोल कर बैठते है सोचते है क्या देना चाहिए लेकिन कोरोना के बाद अब गिफ्ट देने का ट्रेंड बदल गया है। यह इंडिया नहीं अमेरिका का ट्रेंड है जहां पर गिफ्ट नहीं जोड़े पैसे मांगते है।
शादी की निमंत्रण में कह रहे बात
आपको बताते चलें कि, अमेरिका की शादियों में नए जोड़े अपने निमंत्रण पत्र में ही लिखवा रहे हैं कि शादी में आएं, खाना खाएं और पूरा एन्ज्वाय करें. यदि आप गिफ्ट लाने की सोच रहे हैं तो वो न लाएं बल्कि उसके बदले पैसे देकर जाएं। दरअसल कोरोना की त्रासदी के बाद से आर्थिक तंगी का माहौल बन गया है जहां पर हर कोई चाहता है कि, पैसे की बचत हो पाए, गिफ्ट का क्या है। इसे लेकर नये जोड़े कहते है कि, बहुत सारे अनचाहे गिफ्ट मिलने से अच्छा है कि वो पैसे मांग लें या अपनी जरूरत सामने रख दें। बता दें कि, यह रिवाज अमेरिका की शादियों में पुराना है।
2021 से बढ़ा ट्रेंड
आपको बताते चलें कि, शादी में पैसे मांगने का ट्रेंड 2021 से लेकर अब तक बढ़ा है। जहां पर लोग इसकी तारिफ कर रहे है तो वहीं कई इस पर सवाल खड़े कर रहे है। शादी कोई उगाही करने का साधन नहीं बल्कि एक जलसा है और जलसे में आने की कोई कीमत नहीं ली जा सकती है।आजकल के युवा अधिक उम्र में शादी करते हैं जहां पर उनके पास पहले से पैसे होते है फिर भी पैसों की मांग कर लेते है।