Advertisment

Sagar News: बुंदेलखंड पर दिग्गजों की नजर, अगस्त में लगातार कई बड़े नेता आएंगे बुंदेलखंड

मप्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले इसी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं के सियासी दौर शुरु हो गए है।

author-image
Agnesh Parashar
Sagar News: बुंदेलखंड पर दिग्गजों की नजर, अगस्त में लगातार कई बड़े नेता आएंगे बुंदेलखंड

सागर। मप्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले इसी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं के सियासी दौर शुरु हो गए है। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता अगले कुछ दिनों में मप्र आने वाले है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी 12 अगस्त को मप्र के दौरे पर आ सकते है।

Advertisment

बात दें कि प्रदेश सरकार सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर बनवा रही है। इसी के निर्माण कार्यक्रम में पीएम मोदी के आने की संभावना है। फिलहाल पीएम के दौरे की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बुंदेलखंड का सियासी गणित

मप्र के बुंदेलखंड में 26 विधानसभा सीटें आती है। साल 2018 में हुए चुनाव में यहां पर बीजेपी को 17 तो वहीं कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी। बुदेंलखंड रीजन में 6 जिले शामिल है। सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना।

दलितों पर है पार्टियों की नजर

राज्य की कुल आबादी में से करीब 15 प्रतिशत आबादी दलितों की है। प्रदेश की विधानसभा सीटों में से 35 सीटें एसी-एसटी के लिए रिजर्व हैं। मप्र में अगर सत्ता चाहिए है तो दलित समुदाय का साथ जरुरी है। पिछले दो चुनाव में भापजा को इस समुदाय का साथ मिल रहा था तो बीजेपी सत्ता में थी। वहीं साल 2018 में आदिवासी समुदाय के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया था। इसलिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी।

Advertisment

13 को मिल्लकार्जन खड़गे आएंगे सागर

 कांग्रेस पार्टी भी चुनाव में आदिवासी लोगों का समर्थन चाहती है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खुद दलित समुदाय से आते है। ऐसे अब कांग्रेस पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मप्र दौरे पर बुला रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 13 अगस्त को सागर  आ रहे है। इस दौरान वह सागर में पार्टी के कार्यक्रम शामिल होंगे।

अखिलेश यादव भी आएंगे मप्र

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अगस्त में प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे 5 और 6 अगस्त को सागर दौरे पर आ सकते है।

ये भी पढ़ें:

यूपीएससी ने ईपीएफओ परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें UPSC EPFO Result 2023

Advertisment

Bihar News: मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत शर्मसार, जानें क्या है पूरा मामला

Chhattisgarhia Olympics: छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का दर्जा मिला, ये खेल रहेंगे शामिल

Flipkart Big Saving Days : 23 जुलाई से शुरू हो रहा Big Saving Days, इन गैजेट पर मिलेगी बम्पर छूट

Advertisment

UP News: उप्र में 35 करोड़ पौधे लाने की आज शुरू होगा ‘वृक्षारोपण अभियान’, योगी ने सभी से एक पौधा लगाने की अपील की

PM Modi पीएम मोदी MP news sagar news Election 2023 MP Millikarjan Kharge MP tour MP Bundelkhand चुनाव 2023 मप्र मप्र बुंदेलखंड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें