भोपाल। राजधानी के गांधी नगर स्थित महर्षि पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी में आज 10 फीट का घोड़ा पछाड़ सांप निकला। 10 फीट के घोड़ा पछाड़ सांप को देखते ही रहवासियों ने नगर निगम को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सर्प विशेषज्ञ असल खान कॉलोनी पुहंचे और सांप को पकड़ा। रहवासियों ने बताया कि आरजीपीवी कॉलेज के पास महर्षि पतंजलि परिसर ब्लॉक नंबर 24 में आज 10 फीट का घोड़ा पछाड़ सांप निकला।
https://www.facebook.com/BansalNewsOfficial/videos/328409698301413/
सांप निकलने की सूचना दी
सांप आरजीपीवी बाउंड्री से होते हुए महर्षि पतंजलि परिसर के ब्लॉक नंबर 24 के सीढ़ियों तक पहुंच गया। सांप को सीढियों के पास देखते ही रहवासी योगेंद्र सिंह एवं कुंवर प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए नगर निगम कॉल सेंटर में फोन लगाकर सांप निकलने की सूचना दी। नगर निगम के सर्प विशेषज्ञ कॉलोनी में पहुंचे और सांप को पकड़ लिया।