Ghibli Style Open AI Image: पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर Ghibli Style तस्वीरें जबरदस्त पॉपुलर हो गई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों लोग अपनी Ghibli Style तस्वीरें ChatGPT का इस्तेमाल करके बना रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स एलन मस्क के Grok AI चैटबॉट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ChatGPT इस मामले में ज्यादा बेहतर रिजल्ट दे रहा है। यही कारण है कि अब OpenAI के चैटबॉट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया है, जिससे कंपनी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
इमेज जनरेशन फीचर पर बढ़ी डिमांड
Ghibli Style तस्वीरों की पॉपुलैरिटी की वजह से ChatGPT पर यूजर्स का दबाव बढ़ गया है। लाखों लोग एक साथ इमेज जनरेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ChatGPT के सर्वर पर भारी लोड आ गया है। OpenAI के सीईओ, सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में इस समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि इस डिमांड के कारण कंपनी के GPUs ‘मेल्ट’ हो रहे हैं। एक X पोस्ट में ऑल्टमैन ने कहा, “प्लीज इमेज जनरेट करने में थोड़ी संयम बरतें, ये पागलपन है और हमारी टीम को नींद की जरूरत है।”
फ्री टियर यूजर्स पर लगी लिमिट
इस बढ़ी हुई डिमांड को देखते हुए OpenAI को इमेज जनरेशन फीचर पर लिमिट लगाने का फैसला करना पड़ा है। अब ChatGPT के फ्री टियर यूजर्स को रोजाना सिर्फ तीन इमेज ही जनरेट करने का अवसर मिलेगा। इस लिमिटेशन का कारण OpenAI के कंप्यूटिंग रिसोर्सेज पर बढ़ा हुआ दबाव है।
OpenAI ने हाल ही में ChatGPT के इमेज जनरेशन फीचर को लॉन्च किया था, जिसे यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। यह टूल इमेज, डाइग्राम, लोगो, इन्फोग्राफिक्स, स्टॉक फोटो, और बिजनेस कार्ड जैसी चीजें मिनटों में जनरेट कर सकता है। इसके अलावा, यूजर्स पहले से बनी तस्वीरों को पेंटिंग या प्रोफेशनल हेडशॉट्स में भी बदल सकते हैं।
गिफ्टेड टेक्नोलॉजी, लेकिन बड़ी चुनौती
इमेज जनरेशन फीचर के इस बढ़ते इस्तेमाल के कारण OpenAI की कंप्यूटिंग पावर पर भारी दबाव देखने को मिला है, और कंपनी को इस दबाव को मैनेज करने के लिए सर्विस को स्थिर रखने के उपायों को अपनाना पड़ रहा है। OpenAI ने इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए इस फीचर के लिए लिमिट सेट की है ताकि सर्वर पर दबाव कम किया जा सके और सेवा की गुणवत्ता बनी रहे।
इस नई स्थिति में, OpenAI अपने यूजर्स से संयम बरतने की अपील कर रहा है, ताकि वे इस पॉपुलर फीचर का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें और सर्विस की स्थिरता बनाए रखी जा सके।
ग्रोक 3 पर वायरल घिबली स्टाइल AI इमेज कैसे बनाएं? यहां जाने अपना खुद का पोर्ट्रेट बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
Viral Ghibli Style AI Image Trend: क्या आप हर बार सोशल मीडिया खोलने पर एक एनिमेटेड इमेज देख रहे हैं? ये वायरल घिबली एआई इमेज ट्रेंड है जिसने इंटरनेट पर लोगों के बीच इसका क्रेज बढ़ा दिया है। खासकर जेनजेड और घिबली स्टूडियो के प्रशंसकों की जिज्ञासा को बढ़ाते हुए, ये ट्रेंड छाया हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..