नई दिल्ली। Ghee Benefits For Skin सर्दियों की आहट हो गई है। life style सुबह—शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। skin care बस ऐसे में शुरू हो जाती हैं ड्राई स्किन dry skin की प्राब्लम। bansal news ऐसे में आपने कई बार अपनी दादी मां के नुस्खों में घी के उपयोग के बारे में तो कई बार सुना होगा। तो चलिए आज हम भी आपको सर्दियों में देशी घी लगाने के क्या फायदे होते हैं और इसे उपयोग करने का तरीका क्या है।
लोशन का असर कुछ समय के लिए रहता है लेकिन अगर आप देशी घी को लोशन के रूप में लगाते हैं तो ये लंबे समय तक आपकी स्किन को पोषण देता है। आइए जानते हैं शरीर पर देसी घी लगाने के फायदे।
इंफेक्शन होता है दूर —
अगर आप बॉडी पर देशी घी लगाते है तो ये आपके स्किन के संक्रमण को दूर करता है। साथ ही शरीर पर आने वाली सूजन को भी कम करता है। अगर आपके शरीर पर खुजली की समस्या है तो वो भी इससे दूर होती है।
आंखों की थकान होती है दूर
अगर आप को कभी आंखों की थकान महसूस होती है तो आपको देशी घी की मसाज फायदा पहुंचा सकती है। जी हां इसके लिए आप रात को सोने से पहले आंखों के चारों ओर देसी घी से मसाज करें। इससे थकान तो दूर होगी ही साथ ही इससे आंखों के चारों ओर डार्क सर्कल भी दूर होती है।
दाग होते हैं दूर —
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे आदि दिखाई देते हैं तो इस कंडीशन में आपको चेहरे पर देसी घी लगाने से फायदा होगा। देसी घी त्वचा को पोषण तो देता ही साथ ही साथ इससे त्वचा चमकदार बनती है।
फटे होठों की समस्या होती है दूर —
ठंड शुरू होते ही फटे होठों की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में यदि आप होठों पर देशी घी लगाते हैं तो इससे फटे होठों की समस्या दूर होती है। साथ ही रूखेपन को दूर कर उन्हें मुलायम बनाने में मदद मिलती है। ये देसी घी होठों को पोषण भी देता है। साथ ही हमारे त्वचा से डैड स्किन को भी दूर करता है।
स्किन में आती है चमक —
अगर आप डल स्किन से परेशान हैं तो ऐसे में रात में देसी घी से त्वचा की मालिश करें। इससे लाभ होगा। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के निशान भी कम होते हैं।
Applying Henna On Hair : सर्दियों में बालों में लगा रहे हैं मेहंदी, जान लें क्या है सही तरीका
Health News : कहीं आपकी भी तो नहीं ऐसी लाइफ स्टाइल, कम हो सकती है उम्र, रिसर्च में बड़ा खुलासा!