
रिपोर्ट-प्रदीप दुबे- गाजीपुर
हाइलाइट्स
- बारिश के चलते 450 वर्ष पुराना मंदिर गिरा।
- रामघाट स्थित मंदिर का एक हिस्सा हुआ धराशायी।
- गंगा किनारे स्थित है प्राचीन राम जानकी मंदिर।
Ghazipur Temple Collapses: उत्तर प्रदेश में जा चुका मानसून दोबारा से लौट आया है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में बारिश चलते गाजीपुर में 450 वर्ष पुराना मंदिर गिर गया। गाजीपुर के रामघाट स्थित प्राचीन मंदिर का एक हिस्सा धराशायी हो गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/06/680980e4-9482-4aa8-9e8c-06fc0a2bbb4a_1759719820745.jpg)
सूचना के मुताबिक, गनीमत रही कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है। फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से घाट और मंदिर के आसपास बेरिकेडिंग कर दी है और मंदिर के गिरे मलबे को साफ किया जा रहा है। पौराणाकि कहानियों के मुताबिक गाजीपुर के इसी स्थान पर भगवान श्रीराम अपने गुरु विश्वामित्र के साथ आये थे और ताड़का का वध करने के बाद इसी घाट पर गंगा स्नान किया था। जिसकी वजह से इस घाट का नाम राम घाट पड़ा।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/06/73c525ce-7f73-49a0-a100-df71f1bb02a3_1759719820749.jpg)
बताया जाता है कि राम घाट स्थित ये मंडित लगभग 450 वर्ष प्राचीन है,और वर्तमान में मंदिर में निर्माण का भी काम चल रहा है। इसी बीच कई दिनों की बारिश में मंदिर का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया।फिलहाल इस घटना के बाद प्रशासन ने घाट और मंदिर के आसपास बेरिकेडिंग कर दी है।मंदिर के गिरे हिस्से के मलबे को हटाया जा रहा है।
Bareilly Violence: तौकीर रजा के 7 करीबियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bareilly-violence-tauqeer-raza-ke-7-kareebi-par-inam-avaidh-sampatti-bulldozer-action-hindi-news-zxc.webp)
जुमे की नमाज के बाद हुई बरेली हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने हिंसा में शामिल रहे तौकीर रजा के सात करीबियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें