Ghaziabad Shamshan Ghat Hadsa: उत्तर प्रदेश (Uttar Preadesh) में गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट (Roof collapse at Muradnagar Cremation Ground) पर हुए हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ईओ, जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि ठेकेदार फरार है।
वहीं हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने मुरादनगर में गाजियाबाद-मेरठ रोड पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया है। यहां करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
Ghaziabad: Family members of the victims of yesterday's roof collapse incident that claimed the lives of 17 people hold protest in Muradnagar; police personnel deployed. pic.twitter.com/TFIRBoJkgm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2021
पुलिस ने मुरादनगर नगरपालिका ईओ निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार किया है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी फरार चल रहा है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद प्रशासन से श्मशान घाट पर हुए इस दर्दनाक हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
Three persons including a junior engineer have been arrested, case registered, in connection with #Muradnagar roof collapse incident, say police.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2021
अंतिम संस्कार के दौरान ढही छत
दरअसल यह हादसा रविवार को मुरादनगर के उखलारसी में हुआ। पीड़ितों में करीब सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंचे थे। पुलिस ने बताया, जब छत ढही तो बारिश से बचने के लिए कई लोग शेड के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी पुरूष और जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख
छत ढहने के बाद श्मशान घाट पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे। उसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे से मृतकों एवं घायलों को निकाला गया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है।
मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है I मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं !
मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों I स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है I— President of India (@rashtrapatibhvn) January 3, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
CM योगी ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही मेरठ के संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को इस घटना की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह, पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।