Advertisment

Ghaziabad Shamshan Ghat: गाजियाबाद श्मशान घाट हादसे में 25 की मौत, ईओ समेत 3 गिरफ्तार-ठेकेदार फरार, सड़क पर उतरे परिजन

Ghaziabad Shamshan Ghat: गाजियाबाद श्मशान घाट हादसे में अब तक 25 की मौत, ईओ समेत तीन गिरफ्तार, ठेकेदार फरार, Ghaziabad Shamshan Ghat Hadsa 25 people died roof collapse at Muradnagar cremation ground Three persons including junior engineer arrested

author-image
Sonu Singh
Ghaziabad Shamshan Ghat: गाजियाबाद श्मशान घाट हादसे में 25 की मौत, ईओ समेत 3 गिरफ्तार-ठेकेदार फरार, सड़क पर उतरे परिजन

Ghaziabad Shamshan Ghat Hadsa: उत्तर प्रदेश (Uttar Preadesh) में गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट (Roof collapse at Muradnagar Cremation Ground) पर हुए हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ईओ, जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि ठेकेदार फरार है।

Advertisment

वहीं हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने मुरादनगर में गाजियाबाद-मेरठ रोड पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया है। यहां करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1345969332883341314

पुलिस ने मुरादनगर नगरपालिका ईओ निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार किया है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी फरार चल रहा है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद प्रशासन से श्मशान घाट पर हुए इस दर्दनाक हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

अंतिम संस्कार के दौरान ढही छत
दरअसल यह हादसा रविवार को मुरादनगर के उखलारसी में हुआ। पीड़ितों में करीब सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंचे थे। पुलिस ने बताया, जब छत ढही तो बारिश से बचने के लिए कई लोग शेड के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी पुरूष और जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार किया जा रहा था।

राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख
छत ढहने के बाद श्मशान घाट पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे। उसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे से मृतकों एवं घायलों को निकाला गया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है।

Advertisment

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

CM योगी ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही मेरठ के संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को इस घटना की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह, पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।

Advertisment
ndrf team Bansal Group Breaking News bansalnews pm narendra modi Uttar Pradesh Ghaziabad president ram nath kovind Chief Minister Yogi Adityanath Ghaziabad Shamshan Ghat Shamshan Ghat cremation ground Ghaziabad cremation ground Ghaziabad cremation ground Roof collapse Muradnagar cremation ground Muradnagar roof collapse Muradnagar roof collapse incident Roof collapse at Ghaziabad cremation ground Shamshan Ghat Hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें