हाइलाइट्स
- कांस्टेबल सौरभ देशवाल की सिर में गोली लगने से मौत
- पुलिस ने कादिर को दोबारा दबोचा
- आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान बवाल
Ghaziabad Mob Attacked: मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में वांछित आरोपी को पकड़ने गई नोएडा और मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से नोएडा पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई।
घटना रविवार देर रात की है। नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस-3 थाना पुलिस ने मसूरी थाना पुलिस के साथ मिलकर नाहल गांव निवासी वांछित कादिर उर्फ मंटर को गिरफ्तार किया था। लेकिन गिरफ्तारी के बाद कादिर के परिवार और समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। भीड़ ने पत्थरों और गोलियों से पुलिस टीम को निशाना बनाया।
कांस्टेबल सौरभ देशवाल की सिर में गोली लगने से मौत
फायरिंग के दौरान गौतमबुद्धनगर फेस-3 थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ देशवाल को सिर में गोली लगी। घायल सौरभ को तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल सौरभ मूल रूप से शामली के निवासी थे। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह गाजियाबाद पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
कैसे हुआ हमला?
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी के अनुसार, आरोपी कादिर की गिरफ्तारी के लिए रविवार रात करीब 12 बजे पुलिस टीम नाहल गांव पहुंची थी। गिरफ्तारी के दौरान सब कुछ सामान्य था, लेकिन थोड़ी ही देर में कादिर के परिजनों और साथियों ने हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई, जबकि बाकी पुलिसकर्मी किसी तरह से जान बचाकर पीछे हटे।
पुलिस ने कादिर को दोबारा दबोचा
हमले के बाद कुछ देर के लिए कादिर पुलिस हिरासत से छूट गया था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दोबारा पकड़ लिया। घटना के बाद गौतमबुद्धनगर थाना फेस-3 के उपनिरीक्षक सचिन की तहरीर पर मसूरी थाने में हमला, हत्या और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कांस्टेबल सौरभ देशवाल की मौत की पुष्टि की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Nautapa Warning: यूपी में नौतपा का दूसरा दिन, 15 साल में पहली बार नहीं चलेगी लू, 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में नौतपा का दूसरा दिन बारिश और बदलते मौसम के नाम रहा। राज्य के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक तराई और पूर्वांचल के इलाकों में नमी युक्त हवाएं चलेंगी। वहीं दक्षिणी यूपी और वाराणसी मंडल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें