(रिपोर्ट :- विशाल भारद्वाज)
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। संगम विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी युवक की हत्या कर दी और उसकी लाश को अपने ही घर में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। हत्या की इस वारदात को रुपयों के लालच में अंजाम दिया गया था। पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार है।
घर में 6 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में अंकित पंचाल (30) ने अपने पड़ोसी दीपक (32) की हत्या कर शव को घर में 6 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। दोनों पहले साथ काम करते थे, लेकिन कुछ समय से अलग-अलग काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Mathura News: सघन आबादी में फटा सिलेंडर, दूर तक सुनाई दी ब्लॉस्ट की गूंज, महिला के उड़े चीथड़े, 2 की हालत गंभीर
जमीन की खुदाई के निशान दिख रहे हैं
सोमवार सुबह घर से निकले दीपक जब शाम तक नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान अंकित के भाई अर्जुन ने पुलिस को सूचना दी कि अंकित के कमरे में जमीन की खुदाई के निशान दिख रहे हैं। पुलिस ने जब खुदाई कराई तो दीपक का शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक दीपक और हत्यारोपी अंकित दोनों साथी थे और अंकित का भी उनके यहां आना जाना रहता था। अब मृतक के परिवार जन कड़ी सजा अंकित के लिए चाहते हैं।
पुलिस ने अपराधी को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया
घटना के बाद आरोपी अंकित फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रूपयों के लालच में हत्या कि वारदात को अंजाम दिया गया। हत्यारोपी अंकित ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दीपक की हत्या को अंजाम दिया ।वही पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: UP CM Yogi Adityanath: विधानसभा में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी, कहा बस्तियां लूटने वाले, नसीब के मारों की बात ना करें
रुपयों के लालच में हत्या
वही अंकित के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार हत्यारे अंकित ने ₹20000 नगद और ₹40000 , मृतक दीपक के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर निकाल लिए थे। हत्या करने वाले अंकित और उसके साथी युवकों को उम्मीद थी कि मृतक दीपक के अकाउंट में कई लाख रुपये हो सकते हैं और उन्हीं रुपयों के लालच में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये हैं।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।