Advertisment

Ghaziabad Gangrape Case: एक बार फिर निर्भया जैसी हैवानियत ! सड़क किनारे बोरी में बंद मिली युवती, जानें पूरी खबर

author-image
Bansal News
Ghaziabad Gangrape Case: एक बार फिर निर्भया जैसी हैवानियत ! सड़क किनारे बोरी में बंद मिली युवती, जानें पूरी खबर

गाजियाबाद । Ghaziabad Gangrape Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली की निर्भया वाली वारदात एक बार फिर दोहराई है। यहां गाजियाबाद में स्थित थाना नंदग्राम (Nandgram) क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन (Raj Nagar Extension) में महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आया है जिस घटना को 5 युवकों ने अंजाम दिया है।

Advertisment

घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी

आपको बताते चलें कि,यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक महिला बोरी में बंद पड़ी है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर हिला को दिल्ली (Delhi) स्थित जीटीबी (GTB) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बताते चलें कि, 5 दरिंदो ने महिला को अगवाकर 2 दिन तक रेप किया। उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसा दी। इसके बाद सड़क किनारे फेंककर भाग गए। युवती सड़क किनारे बोरी में मिली, तब भी रॉड उसके उसके शरीर के अंदर थी। इस मामले में दीनू, शाहरुख, जावेद, धोला, औरंगजेब उर्फ जहीर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 4 से पूछताछ की जा रही है।

जानें उस रात की कहानी

आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर महिला के भाई ने बताया- घटना 16 अक्तूबर की है। बहन मेरी बर्थडे पार्टी में आई थी। पार्टी खत्म होने के बाद मैं रात साढ़े 9 बजे दिल्ली आश्रम रोड नंदग्राम हाईवे पर छोड़कर आ गया था, जहां बहन ऑटो का इंतजार कर रही थी। रात साढ़े 11 बजे भांजे ने फोन कर बताया कि मां घर नहीं पहुंची है। इसके बाद खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। यहां पर आरोपियों ने अगवाकर महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना पर पुलिस ने बताया कि, वह नंदनगरी दिल्ली की रहने वाली है और एक दिन पहले अपने भाई के यहां जन्मदिन जन्मदिन मनाने के लिए नंदग्राम क्षेत्र की बॉम्बे कॉलोनी में आई थीं। जब इनके भाई ने वापसी में इनको रास्ते में छोड़ा तो वहां से इनको कुछ लोग ले गए, जो कि इनसे पूर्व में ही परिचित हैं

UP Samachar यूपी समाचार ghaziabad rape news rape in ghaziabad UP Gangrape News गाजियाबाद रेप केस गैंगरेप का आरोप दुष्कर्म का आरोप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें