रिपोर्ट- विशाल, गाजियाबाद
Ghaziabad BJP MLA: लोनी विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खुद सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेची। बताया जा रहा है कि यह कदम उन्होंने रेहड़ी-पटरी पर सब्जी और फल बेचने वाले गरीब मजदूरों के समर्थन में उठाया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिनों पहले पूर्व एम्बुलेंस के साप्ताहिक बाजार में फंसने से एक मरीज की मौत हो गई है। इसके चलते गाजियाबाद कमिश्नर ने गाजियाबाद के लोनी के दो नंबर इलाके में साप्ताहिक बाजार बंदी का आदेश दे दिया।
इसके बाद लोनी के दो नंबर और अन्य इलाकों में फल-सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारियों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Ghaziabad BJP MLA) से न्याय की गुहार लगाई। इसमें हजारों की संख्या में मजदूर और महिलाएं शामिल थीं। इस पर विधायक ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को फटकार लगाई और गरीब दुकानदारों के समर्थन में खुद सब्जी बेचकर विरोध दर्ज कराया।
विधायक ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाएं गरीबों की मदद के लिए हैं, न कि उन्हें परेशान करने के लिए। उन्होंने कहा, “अगर गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो मैं जनता के साथ खड़ा रहूंगा।”
ये भी पढ़ें: धार्मिक भ्रांतियां दूर करने के लिए चतुष्पद यात्रा: निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी संजना नंद गिरी का ऐलान
पुलिस और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
विधायक (Ghaziabad BJP MLA) ने पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि “जहां पैसा मिलता है, वहां पुलिस कार्रवाई नहीं करती, लेकिन गरीबों से अवैध वसूली के लिए बाजार बंद करवाने का दबाव बनाया जाता है।” उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि “पुलिस गरीबों से पैसे वसूलकर चीफ सेक्रेटरी तक पहुंचाती है।”
विपक्ष पर भी साधा निशाना
विधायक ने इस पूरे घटनाक्रम को दिल्ली चुनाव से जोड़ते हुए विपक्ष पर साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “भाजपा को चुनाव में नुक्शान पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी मिलकर गरीबों के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है।
ये भी पढ़ें: कारतूसों की खरीद-बिक्री पर नए नियम लागू: अब लाइसेंसी हथियारों पर भी होगी सख्त कार्रवाई, मेरठ DIG ने दिए निर्देश