Advertisment

Gharelu Nuskhen: सर्दियों के मौसम में गले की सूजन से राहत दिलाएंगे ये प्रभावी घरेलू नुस्खें

सर्दियों के मौसम में बहुत सारे लोगों को कफ-कोल्ड की परेशानी होती है। लेकिन सर्दिया में गले से जुड़े रोग भी लाती हैं।

author-image
Bansal news
Gharelu Nuskhen: सर्दियों के मौसम में गले की सूजन से राहत दिलाएंगे ये प्रभावी घरेलू नुस्खें

Gharelu Nuskhen: सर्दियों के मौसम में बहुत सारे लोगों को कफ-कोल्ड की परेशानी होती है। लेकिन सर्दिया सिर्फ ये दिक्कतें ही नहीं लाती इसके साथ गले से जुड़े रोग भी लाती हैं।

Advertisment

जैसे सर्दियों में होने वाली खासी के कारन कई बार गले में सूजन आ जाती है। जो की आपके लिए बहुत दुःख दायक हो सकती है।  साथ ही इसका समय पर इलाज न करने पर आपको गले से जुडी गंभीर रोग भी हो सकतें हैं।

आज हम आपको गले की सूजन को कम करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खें बताएंगे। जिनके इस्तेमाल से आप गले की सूजन से रहत पा सकते हैं।

नमक के पानी के गरारे

नमक के पानी से गरारे करने से क्या-क्या लाभ होते हैं? - Quora

गले की सिकावट सूजन को कम करने का सबसे आसान और प्रभावित उपाय है। आप सोने से पहले गुनगुने पानी में नमक मिलकर गरारे कर सकतें हैं जिससे आपको गले की सूजन से राहत मिल सकती है।

Advertisment

नमक के पानी से गरारे करने से - गले के दर्द, सूजन या खराश जैसे समस्या को दूर किया जा सकता है। अगर आपके गले में जलन है तो आप केवल गुनगुना पानी पी सकतें हैं।

शहद का सेवन

एक चम्मच शहद दूर कर सकता है ये समस्याएं, जानें इसे खाने के फायदे

सर्दियों में गले की सूजन या किसी भी तरह का इंफेक्शन होने पर शहद का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि शहद एंटीबायोटिक गुणों से समाहित होता हैं।
शहद गले की खराश, खांसी और सर्दी को दूर करते हैं. शहद गले के दर्द और सूजन से राहत देता है।

अनार का सेवन

हाई ब्लड प्रेशर में अनार खाने के फायदे | Pomegranate Benefits For High  Blood Pressure in Hindi | Onlymyhealth

गले में सूजन या दर्द होने पर आप आसानी से बाजार में मिलने वाला फल अनार का सेवन कर सकतें हैं। अनार गले में होने वाले दर्द और सूजन से राहत दिलाएगा है।

Advertisment

आप अनार के रस का सेवन करके गले की दर्द व सूजन से राहत पा सकतें हैं।

दालचीनी का सेवन

How Cinnamon Increases Memory Power and Concentration Study in Hindi |  याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने के लिए दालचीनी का सेवन है फायदेमंद: स्टडी |  Onlymyhealth

सर्दियों के मौसम में दालचीनी के सेवन से गले में दर्द या गला के रोग में लाभ हो सकता है। इसके लिए आपको एक ग्लास गर्म पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाना होगा।

इसके बाद इसे छनाकर दिन में 2 से 3 बार पिएं. इससे गले के दर्द और सूजन से राहत मिलेगा ।

ये भी पढ़ें:

Business Tips: दीपावली में यह बिजनेस करे शुरू, सीजन में कमा लेंगे लाखों रुपए

Advertisment

Exam Tips: आसान हो जाएगी कठिन से कठिन एग्जाम की तैयारी, सिर्फ फॉलो करें ये चुनिंदा टिप्स

CG Election 2023: अंबिकापुर में राहुल बोले- बीजेपी आदिवासियों की प्रगति नहीं चाहती इसलिए उन्हें ‘वनवासी’ कहती है

Jiophone Prima Sell: Jiophone Prima की सेल आज से शुरू, मिलेगी वीडियो कॉल और यूपीआई पेमेंट की सुविधा

Health Tips: दिवाली पर डायबिटीज पेशेंट्स कर रहें हैं मिठाई का सेवन,ये टिप्स आएंगी काम

Winter Wellness, Natural Remedies, Gale Ki Sujan, घरेलू नुस्खें , Home Remedies, Seasonal Relief, Stay Healthy, Ayurvedic Healing, Gharelu Nuskhen

home remedies घरेलू नुस्खे Gharelu Nuskhen Ayurvedic Healing Gale Ki Sujan natural remedies Seasonal Relief Stay Healthy Winter Wellness
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें