Advertisment

Gharelu Nuskhen: नहीं मिल रही है खांसी से राहत, तो आपके काम आएंगे ये घरेलु नुस्खे

सर्दियों का मौसम आते ही सर्दी खांसी कि समस्या बढ़ जाती है। ऐसे 5 घरेलु नुस्खें बताएँगे जिससे आपकी खांसी पूरी तरह से जड़ से समाप्त हो जाएगी।

author-image
Bansal news
Gharelu Nuskhen: नहीं मिल रही है खांसी से राहत, तो आपके काम आएंगे ये घरेलु नुस्खे

Gharelu Nuskhen: सर्दियों का मौसम आते ही सर्दी खांसी कि समस्या बढ़ जाती है। जिसकी वजह हटी है बदलता मौसम और प्रदूषण में बढ़ोतरी। वैसे तो बाज़ारों में सर्दी खांसी के लिए कई प्रकार कि दवाइयां और कफ सिरप उपलब्ध हैं।

Advertisment

लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 घरेलु नुस्खें बताएँगे जिससे आपकी खांसी पूरी तरह से जड़ से समाप्त हो जाएगी। साथ ही आप इन नुस्खों को आसानी से घर पर कर सकतें हैं।

शहद का प्रयोग

Shahad ke Fayde | 13 शहद के फायदे, गुण, स्वास्थ्य लाभ और उपयोग

खांसी को ठीक करने के लिए शहद एक रामबाण इलाज है। शहद बलगम को कम करने में मदद करता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी से भरपूर होता हैं।

शहद गले की सूजन को शांत करके खांसी को कम करने में मददगार होता हैं। सेहद की चाय खांसी में लाभकारी हो सकती है। लेकिन छोटे बच्चों को सेहद का सेवन नहीं करना चाहिए।

Advertisment

मुलेठी
पंजाब में मुलेठी की खेती | अपनी खेती

खांसी के लिए आयुर्वेद में मुलेठी को मजबूत औषधि माना गया है। वैज्ञानिकों द्वार भी मुलेठी को काफी कारगर माना गया है।

आप खांसी होने पर मुलेठी का चूर्ण या मुलेठी की डंडियों को चूस कर खांसी से राहत पा सकते हैं।

अजवायन

Ajwain Benefits in Hindi: अजवाइन के फायदे, उपयोग और नुकसान

खांसी मुख्य रूप अजवायन बलगम को बाहर निकालकर खांसी को कई गुना काम करने में मदद कर सकती है। अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जातें हैं।

Advertisment

अजवायन को आप चाय में डालकर उसका सेवन कर सकतें हैं। जिससे आपको खांसी से काफ़ी आराम मिल सकता हैं।

नमक के पानी के गरारे

नमकीन पानी मुंह की बदबू-मसूड़ों में खून समेत हजार बीमारियों की दवा है -  Benefits of gargling with salt water everyday

घर पर आप आसानी से खांसी से रहत के लिए नमक के पानी से गरारे कर सकतें हैं। नमक के पानी के गरारे गले की खराश को काम करते हैं। साथ ही खासी को नियंत्रित करने का सबसे अच्छा तरीका है।

गर्म पानी बलगम को स्वांस नली से जल्दी बाहर निकालने में मदद कर सकता है।

गर्म पानी की भाप

भाप लेने के फायदे और नुकसान, जुकाम और स्किन के लिए फायदेमंद | Health  benefits of steam inhalation

स्टीम इनहेलेशन या गर्म पानी की भाप खांसी और स्वांस नली में मौजूद कंजेशन को तुरंत साफ करने में काफ़ी मददगार होता है। गर्म पानी की भाप फेफड़े में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को भी मारती है।

Advertisment

HomeRemedies, NaturalHealing, CoughRelief, DIYRemedies, GhareluNuskhe

CoughRelief DIYRemedies GhareluNuskhe HomeRemedies NaturalHealing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें