Advertisment

Lizard Repellent Home Remedies: छिपकलियों ने घर में मचा रखा है आतंक? इन घरेलू नुस्खों से तुरंत पाएं छुटकारा

Chipkali Bhagane Ke Upay: बारिश का मौसम बदलते ही घर की दीवारों, किचन, बाथरूम और बेडरूम में छिपकलियां दिखना बहुत आम हो जाता है। हालांकि कई लोग इन्हें सिर्फ डरावना मानते हैं, लेकिन असल में छिपकली सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकती है।

author-image
anjali pandey
Lizard Repellent Home Remedies: छिपकलियों ने घर में मचा रखा है आतंक? इन घरेलू नुस्खों से तुरंत पाएं छुटकारा

Lizard Repellent Home Remedies: बारिश का मौसम बदलते ही घर की दीवारों, किचन, बाथरूम और बेडरूम में छिपकलियां दिखना बहुत आम हो जाता है। हालांकि कई लोग इन्हें सिर्फ डरावना मानते हैं, लेकिन असल में छिपकली सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकती है। दरअसल, छिपकली के मल और लार में साल्मोनेला बैक्टीरिया पाया जाता है, जो खाने में मिलकर फूड प्वाइजनिंग का कारण बन सकता है।

Advertisment

बाजार में छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के केमिकल स्प्रे मिलते हैं, लेकिन ये जहरीले और बच्चों व पालतू जानवरों के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। ऐसे में घर पर मौजूद सामान से तैयार किए गए नेचुरल और सुरक्षित घरेलू नुस्खे ही सबसे बेहतर उपाय साबित होते हैं।

छिपकलियों को भगाने के घरेलू नुस्खे

1. अंडे के छिलके

[caption id="attachment_893506" align="alignnone" width="778"]publive-image अंडे के छिलके[/caption]

घर की उन जगहों पर अंडे के छिलके रख दें जहां छिपकलियां ज्यादा आती हैं। अंडे की गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती, जिससे वे धीरे-धीरे वहां आना बंद कर देती हैं।

Advertisment
2. नेफथलीन की गोलियां

[caption id="attachment_893508" align="alignnone" width="769"]publive-image नेफथलीन की गोलियां[/caption]

नेफथलीन बॉल्स (Naphthalene Balls) का इस्तेमाल कपड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसकी तेज गंध छिपकली को भी दूर रखती है। इन्हें अलमारी, दराज या ऊंची जगहों पर रखने से घर में छिपकली आना बंद हो जाती है।

3. काली मिर्च का स्प्रे

publive-image

काली मिर्च को पीसकर पानी में घोल लें और स्प्रे बोतल में भर लें। जहां भी छिपकली दिखाई दे वहां इस घोल का छिड़काव करें। इसकी गंध और हल्की जलन से छिपकली तुरंत वहां से भाग जाती है।

Advertisment
4. लहसुन और प्याज

[caption id="attachment_893511" align="alignnone" width="779"]publive-image लहसुन और प्याज[/caption]

लहसुन और प्याज की तेज गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। दरवाजों और खिड़कियों पर लहसुन की कलियां रख दें या प्याज-लहसुन का स्प्रे बनाकर घर में छिड़कें। इससे छिपकलियां घर में नहीं टिकेंगी।

5. हींग का घोल

publive-image

आधा चम्मच हींग को पानी में घोलकर स्प्रे तैयार करें। इसे दीवारों और घर के कोनों में छिड़कें। कुछ ही दिनों में छिपकलियां घर छोड़ देंगी क्योंकि हींग की गंध उन्हें बर्दाश्त नहीं होती।

Advertisment
6. दालचीनी और नींबू-पुदीना

publive-image

दालचीनी पाउडर या तेल छिपकली को दूर रखता है।

नींबू और पुदीने का रस मिलाकर स्प्रे बनाएं और घर के कोनों व दरारों में छिड़कें। यह प्राकृतिक खुशबू छिपकलियों को सहन नहीं होती और वे वहां से चली जाती हैं।

7. मोर पंख और तुलसी के पत्ते

publive-image

कहा जाता है कि छिपकली मोर पंख से डरती है। जिस जगह पर मोर पंख रखा जाता है वहां छिपकलियां नहीं आतीं। वहीं, तुलसी के पत्तों की गंध भी छिपकली को दूर भगाने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar Accident Showroom: शोरूम से डिलीवरी लेते ही पलटा दी कार, क्या मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम?

क्यों अपनाएं नेचुरल तरीके?

छिपकलियों को भगाने के लिए घरेलू उपाय सबसे बेहतर इसलिए माने जाते हैं क्योंकि –

  • ये पूरी तरह नेचुरल और सुरक्षित होते हैं।
  • बच्चों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक नहीं होते।
  • घर पर आसानी से और बिना किसी खर्च के किए जा सकते हैं।
  • इनकी गंध और प्राकृतिक तत्व छिपकलियों को सहन नहीं होते, इसलिए वे खुद ही घर से दूर चली जाती हैं।

अब जब भी घर में छिपकली नजर आए, तो जहरीले स्प्रे की बजाय ये घरेलू और आसान उपाय अपनाएं। इससे न सिर्फ आपका घर छिपकली-फ्री रहेगा बल्कि परिवार भी सुरक्षित रहेगा।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: सिंह वालों के काम की होगी तारीफ, कन्या वाले सावधानी से चलाएं वाहन, तुला-वृश्चिक दैनिक राशिफल

अंडे के छिलके से छिपकली भगाएं लहसुन प्याज से छिपकली दूर Lizard Repellent Home Remedies: Chipkali Bhagane Ke Upay छिपकली भगाने के घरेलू उपाय घर से छिपकली कैसे भगाएं remove lizard from home naturally हींग से छिपकली भगाना नींबू पुदीना छिपकली उपाय natural lizard repellent ghar me chipkali bhagane ke upay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें