अहमदाबाद। अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा से कनाडा जाने के इच्छुक 28 वीजा आवेदकों का अनधिकृत बायोमेट्रिक पंजीकरण करने को लेकर बुधवार को एक वीजा आउटसोर्सिंग कंपनी के दो कर्मियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वीजा आउटसोर्सिंग एवं प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी वीएफएस ग्लोबल की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा ने 16 जुलाई को मेल्विन क्रिस्टी, सोहिल दिवान, मेहुल भारवाड और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यहां आश्रम रोड पर वीएफएस ग्लोबल का एक केंद्र है।
अपराधिक साजिश के आरोपों में किया गया मामला दर्ज
क्रिस्टी और दिवान यहां वीएफएस ग्लोबल के वीजा आवेदन केंद्र में काम करते हैं जबकि भारवाड कंपनी का कर्मचारी रह चुका है। पुलिस ने कहा कि इन आरोपियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
अपराध शाखा ने बताया कि जांच के बाद उसने बुधवार को क्रिस्टी, दिवान और मेहुल भारवाड को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत कनाडाई वीजा आवेदकों को नियुक्ति पत्र या बायोमेट्रिक निर्देश पत्र मिलने के बाद ही वीएफएस ग्लोबल वीजा आवेदन केंद्र पर अंगुली के निशान जैसी बायोमेट्रिक सूचना देनी होती है।
कनाडाई उच्चायोग ने मेल कर दी जानकारी
पांच जुलाई को कनाडाई उच्चायोग ने एक ई-मेल के माध्यम से कंपनी को बताया था कि उसे अहमदबाद के वीएफएस ग्लोबल वीजा आवेदन केंद्र से 28 व्यक्तियों के बायोमेट्रिक डेटा मिले हैं जबकि इन लोगों को कनाडाई प्रशासन द्वारा नियुक्ति पत्र कभी जारी
ही नहीं किया गया।
28 व्यक्तियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपे
पुलिस ने कहा कि केंद्र के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने से कंपनी के अधिकारियों को पता चला कि क्रिस्टी और दिवानी ने अधिकारियों को बताये बगैर ही इन 28 व्यक्तियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया। यह भी खुलासा हुआ है कि इन 28 व्यक्तियों ने फर्जी
नियुक्ति पत्र सौंपे क्योंकि कंपनी के आधिकारिक डेटा में इन व्यक्तियों के नाम नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:
आज से निफ्टी में 51 और सेंसेक्स में 31 शेयर होंगे, जानें शेयर मार्केट का यह बदलाव
CG Assembly Monsoon Session: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का तीसरा दिन, विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव
CM Himanta: संविधान में आया ‘इंडिया’ नाम ‘औपनिवेशिक विरासत’ की देन, CM हिमंत ने किया दावा
CM Himanta: संविधान में आया ‘इंडिया’ नाम ‘औपनिवेशिक विरासत’ की देन, CM हिमंत ने किया दावा