/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-23-at-13.17.48.jpeg)
भोपालः अगर आपका खाता एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपके लिए बड़ी खबर है। खासकर उनके लिए जो एसबीआई के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। दरअसल एसबीआई ने (SBI) ने पेंशन और LPG सब्सिडी जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करने को कहा है।
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1361972620753657857
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि, जिन ग्राहकों की एलपीजी सब्सिडी और पेंशन उनके खाते में आती है। अगर उनका आधार कार्ड नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो वे इसे लिंक करा लें।
हालांकि, एसबीआई ने आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कराने की प्रोसेस भी बताई है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड को SBI खाते से लिंक करा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे कराएं आधार को बैंक अकाउंट से लिंक-
ऐसे लिंक करवा सकते हैं बैंक अकाउंट से आधार कार्ड
- इसलिए आप ब्रांच में जाकर आधार संख्या या ई-आधार की एक कॉपी ले जाएं।
- फिर बैंक से आधार कार्ड को जुड़वाने वाला फॉर्म लेकर उसे भर ले और उसे बैंक में जमा कर दें।
- इसके बाद आपका आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा।
- आधार जुड़ते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें