Advertisment

Cockroaches Bhagane ke Upay: गर्मियों में क्या आप भी कॉकरोच-चीटियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक्स,

Cockroaches ko Bhagane ke Upay: गर्मियों में क्या आप भी कॉकरोच-चीटियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक्स, जानें इसके घरेलू उपाय क्या हैं

author-image
Preeti Dwivedi
Cockroaches Bhagane ke Upay: गर्मियों में क्या आप भी कॉकरोच-चीटियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक्स,

Cockroaches ko Bhagane ke Upay: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही घर में कीड़ों मकोड़ों का आतंक शुरू हो जाता है। सबसे ज्यादा समस्या आती है कॉकरोच और चीटियों की।

Advertisment

जी हां किचिन में ये महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या है। एक तरफ किचिन की गर्मी तो दूसरी और लाल चीटियों का आतंक काम की परेशानी को कम न करके और अधिक बढ़ा देता है।

ऐसे में यदि आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान हैं तो चलिए आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कॉकरोच और चीटियों को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय (Cockroaches ko Bhagane ke Upay) क्या हैं। किचिन हैक्स में जानें कुछ जबरजस्त ​ट्रिक्स (Tips and Tricks) , जो आपकी किचिन में काम करने की टेंशन करेंगे दूर।

कॉकरोच को भगाने के घरेलू उपाय

1. पहला उपाय

बोरिक एसिड के लड्डू

गर्मियों के एक तो किचिन की गर्मी शरीर से बहता पसीना परेशान करता है उस पर से हर जगह घूमते कॉकरोच बीमारियों को जन्म देते हैं। ऐसे में कॉकरोच को जड़ से भगाने के उपायों में (Get Rid Of Cockroaches Forever)  हम पहले बात करें बोरिक एसिड के उपाय की। इसमें आपको बोरिक एसिड के लड्डू बनाने हैं।

Advertisment

cockroacheds chitioyn ko bhagane ke gharelu upay

ऐसे तैयार करें बोरिक एसिड के लड्डू

कॉकरोच भगाने के लिए आप बोरिक एसिड के लड्डू बनाने के लिए आप चार चम्मच आटा या मैदा लें। उसमें एक चम्मच शक्कर और 3 चम्मच बोरिक पाउडर मिलाएं।

इसके अच्छी तरह मिक्स करके इसके लड्डू बना लें।

boric acid laddu cockroches ko bhagane ke upay

इसके बाद जहां-जहां कॉकरोच हैं बोरिक एसिड की गोलियां रख दें। इससे फायदा ये होगा कि कॉकरोच को बोरिक एसिड की स्मेल बिल्कुल पसंद नहीं होती। इसलिए कॉकरोच इनसे दूर भागते हैं।

2. दूसरा उपाय

तेज पत्ता का पाउडर

दूसरे उपाय में आप कॉकरोच को भगाने के लिए तेज पत्ते का उपयोग कर सकते हैं तेजपत्ता की खुशबू भी कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती।

Advertisment

publive-image

उपयोग का तरीका

इसके लिए आप तेजपत्ता का या तो पाउडर बना कर कॉकरोच वाली जगह पर छिड़क दें। या फिर साबुत तेजपत्ता भी रखा जा सकता है।

3. तीसरा उपाय

अगर बत्ती और कपूर का पानी

कॉकरोच को जड़ से खत्म करने के तरीकों में (Cockroaches ko Bhagane ke Upay) अगरबत्ती और कपूर के पानी का स्प्रे बनाएं। इसके लिए आप सबसे पहले अगरबत्ती की स्टिक को तोड़कर एक बर्तन में डाल लें। इसके बाद इसमें कुछ क्यूब कपूर के डालें। इसके बाद इसमें आधा ग्लास पानी और वॉशिंग पाउडर या साबुन का पानी मिलाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसमें से जगह बहुत अधिक स्मेल आने लगे तो इसे इसका उपयोग करें।

cockraches ko bhagane ke upay agarbatti

उपयोग का तरीका

अगरबत्ती, कपूर और साबुन के घोल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर कॉकरोच वाली जगह पर स्प्रे करें। इस स्प्रे के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।

Advertisment

4. चौथा उपाय

बेकिंग सोड़ा और चीनी का मिश्रण

कॉकरोच भगाने के चौथे उपाय में आप घर में किचिन में उपयोग किए जाने वाले बेकिंग सोड़ा यानी खाने के सोड़ा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोड़ा के साथ एक चम्मच चीनी का मिश्रण मिला लें। अब इसमें एक ग्लास पानी मिलाएं।

baking soda and sugar

उपयोग का तरीका

बेकिंग सोड़ा और चीनी के मिश्रण में पानी मिलाकर उसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। जब जरूरत हो तो इसे स्प्रे करें।

5. अन्य उपाय

लौंग, कैरोसीन का तेल, माउथ फ्रेशनर आदि को भी कॉकरोच को भगाने के लिए घरेलू उपायों के रूप में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment

टिप्स

इन घरेलू उपायों में शकर का उपयोग इसलिए जरूरी है कि शहर की खुशबू और स्वाद के लिए कॉकरोच और चीटी पास आते हैं। इसलिए इसे मिलाना जरूरी होता है।

kerosene oil for rid cockroaches

यह भी पढ़ें: 

Ant Vastu Tips: कहां-कौन सी चीटियों का दिखना होता है शुभ, लाल या काली, जानें क्या कहता है वास्तु

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें