Advertisment

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, राज्यपाल ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

CG Election Live Update: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। 90 में से बची 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

author-image
Shyam Nandan

रायपुर। CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। 90 में से बची 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। बीते 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हुआ था।

Advertisment

वहीं बिंद्रानवागढ़ पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी। यहां पर एक करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।

12: 42 PM

बिलाईगढ़। जिले के ग्राम खम्हरिया मतदान केंद्र 157 में वोटिंग फिर से शुरू हो गया है। यहां पर गांव वालों ने खम्हरिया को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। लेकिन अब जिला प्रशासन की ओर से लिखत आश्वासन दिया गया तब जाकर यहां पर फिर से वोटिंग शुरू हुई है।

12: 33 PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरि चंदन ने मतदान किया है। उन्होंने रायपुर की उत्तर विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र में वोट डाला है। वोट देने के बाद सेल्फी जोन में राज्यपाल ने अपनी पत्तनी के साथ सेल्फी भी खींची है। इस दौरान राज्यपाल ने लोगों को वोट करने का संकेत दिया।

Advertisment

प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पत्नी के साथ मताधिकार का उपयोग किया।

12: 29 PM

बलरामपुर। जिले में सुबह से ही वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं हैं। जिले की रामानुजगंज विधानसभा में 11 बजे तक 23.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सामरी में 11 बजे तक 24.90 प्रतिशत मतदान हुआ है।

12: 20 PM

सरगुजा। अंबिकापुर विधानसभा के प्रत्याशी व प्रदेश के डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव मतदान करने पहुंचे हैं। यहां पर वे  अपने परिवार के साथ गल्स कॉलेज गए और यहां पर उन्होंने वोट डाला। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने बाहर आते हुए विक्ट्री साइन दिखाया।

12: 05 PM

मुंगेली। जिले में लोगों में बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। यहां पर मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हैं। बात करें अभी तक के मतदान प्रतिशत की तो 11 बजे तक जिले की मुंलेगी में 22.09 % हुआ है। वहीं लोरमी में 23.23 % इसके साथ ही बिल्हा में 18 % वोटिंग हुई है।

Advertisment

12: 00 PM

मनेन्द्रगढ़। जिले में  11 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपूर-सोनहत में 16.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ में 11 बजे तक 20.37 प्रतिशत मतदान है।

11: 55 AM

बालोद। जिले में मतदान का प्रतिशत सुबह 11:00 बजे तक  गुंडरदेही विधानसभा में 20.25 %, डोंडी लोहारा विधानसभा मे 21.32%, संजारी बालोद विधानसभा मे सबसे ज्यादा 23.95% तो वहीं जिले मे कुल 21.80 % मतदान हुआ है।

11: 54 AM

सूरजपुर। भटगांव विधानसभा के पोलिंग बूथ 168 की ईवीएम खराबी आ गई है। जिससे आधे घंटे तक मतदान रूका रहा। निर्वाचन आयोग ईवीएम मशीन बदलने का काम कर रहा है।

Advertisment

11: 49 AM

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 207 जो कि ग्राम पंचायत रापागुला में आता है यहां से 104 वर्षीय मतदाता लुसरू ने मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने मतदान हेतु व्हील चेयर के जरिए मतदान केंद्र के अंदर गए और उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद दिया है।

11: 34 AM

धमतरी। जिले में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। यहां की कुरूद विधानसभा से मतदान को लेकर एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में इलाज कराने दाखिल हुए मरीज को मतदान के प्रति इतना लगाव है कि इलाज के बीच में ही हाथ में लगे नीडल के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 165 में पहुंचकर वोट डाला है।

मतदान केंद्रों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कम्प्यूटर लगाए हैं ताकि लोगों की पर्ची ढूंढी जा सके।

Advertisment

11: 30 AM

बिलासपुर। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने मतदान किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा किया।

11: 27 AM

गरियाबंद। जिले के बिन्द्रानवागढ़ में बीजेपी प्रत्याशी ने गोवर्धन सिंग मांझी वोट डाला है। भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी को मतदान केंद्र के बाहर पीठासीन अधिकारी ने प्रवेश के लिए रोका दिया था। उनसे संबंधित अधिकारी ने आधार कार्ड की मांग की थी। इसके बाद दूसरा परिचय पत्र दिखाने के बाद ही गोवर्धन सिंग को अंदर जाने दिया।

11: 22 AM

बलरामपुर। सामरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उदेश्वरी पैंकरा ने जम्होर व कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैंकरा ने भुवनेश्वरपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कांग्रेस व भाजपा ने इस सीट पर नए चेहरों को मौका दिया है। सामरी विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में हैं।

Advertisment

11: 19 AM

पेण्ड्रा मरवाही। विधानसभा के आदिवासी बैगा बाहुल्य गांव में मतदान के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यहां पर धनौली गांव में मतदान केंद्र के सामने लगी लंबी-लंबी कतारें लगी हैं।

11: 13 AM

मुंगेली। विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले ने अपने गृहग्राम दशरंगपुर में वोट डाला है।  इस दौरान उन्होंने आमजनता से भी मतदान में भाग लेने की अपील की है। पुन्नुलाला 4 बार के सांसद और 6 बार के विधायक रहे है, जिन्हें अजेय योद्धा भी कहा जाता है। वे अब 7 वीं बार विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में है।

11: 09 AM

पेण्ड्रा मरवाही। जिले के विधायक डॉ के के ध्रुव ने परिवार सहित मतदान किया है। उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 51 बालक प्राथमिक विद्यालय कुम्हारी में वोट डाला है।

11: 05 AM

छत्तीसगढ़ की साजा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ईश्वर साहू ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला है। बता दें ये हिंसात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा में रही थी।

प्रदेश में हुई हिंसात्मक घटना के बाद चर्चा में आई साजा सीट से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने पत्नी के साथ मतदान किया।

11: 02 AM

सक्ति। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मंहत ने बी डी एम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारागांव के बूथ क्रमांक 38 में वोट डाला है। इस दौरान चरणदास महंत ने जिले के मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया है।

10: 59 AM

मनेन्द्रगढ़। जिले की भरतपुर-सोनहत विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 5.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

बेमेतरा। जिले के साजा विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, मंत्री रविंद्र चौबे गिरी ग्राम महुआ भट्ठा में वोट डाला है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की पूजा-अर्चना

मतदान के पहले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूजा-अर्चना की। आज वे दुर्ग ग्रामीण पउवारा में वोट डालेंगे। इसके बाद समर्थकों से भेंट मुलाकात करेंगे।

यहां पढ़ें दूसरे चरण की वोटिंग की शुरुआत से लेकर अब तक की हर छोटी बड़ी अपडेट:

7: 55 AM

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदान  हो रहा है। मतदान के ठीक पहले पोलिंग बूथों पाटन में  मॉक पोल सम्पन्न हुआ। सेक्टर अधिकारी और पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पीठासीन अधिकारी मतदान प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व मॉक पोल (दिखावटी मतदान) कराते हैं। मॉक पोल में कम से कम 50 मतों का होना जरूरी है।

दूसरे चरण का मतदान

रायपुर संभाग में वोटिंग शुरू हो गई है। संभाग के कई जिलों में तय समय से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर लबीं-लंबी मतदाओं की कतारें लग गई थी। अधिकारियों ने बारी-बारी लोगों को मतदान के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

8 : 15 AM

90 साल के प्रभाकर श्रीधर ने किया मतदान

रायपुर। मतदान शुरू होते ही लोगों ने वोट डालना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान 90 साल के प्रभाकर श्रीधर भी मतदान करने आए हैं।

प्रभाकर अब तक कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कर मतदान चुके हैं। प्रभाकर का मतदान के प्रति उत्साह दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हैं। बुजुर्ग प्रभाकर के साथ उनके 58 साल के पुत्र विवेक भी वोट डालने आए हैं।

8 : 22 AM

लोरमी से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण साव ने वोट डाला है।

बिलासपुर के शेफर्ड स्कूल में सांसद अरुण साव ने मतदान किया। वह लोरमी से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं।

8 :26 AM

जशपुर में ईवीएम मशीन खराब

जशपुर। जिले की गुरम्हाकोना विधानसभा के बूथ पर मतदान से पहले ईवीएम मशीन खराब हो गई। ईवीएम को सुधारने दल पंहुचा है। यहां पर सुबह 7 बजे से ही मतदान करने मतदाताओं की लगी लंबी लाईन लग गई हैं।

8: 29 AM

बलरामपुर। जिले में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। जिले के 683 मतदान केंद्रों में 5 लाख 57 हजार 374 मतदाता आज वोट डालेंगे।

जिले के नक्सल प्रभावित चुनचुना व पुंदाग में पहली बार सड़क मार्ग से मतदान दल पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले मतदान दल हेलीकॉप्टर से भेजा जाता रहा है।

8: 34 AM

दुर्ग। गृह मंत्री ताम्र साहू ने भी मतदान किया है। मतदान कर बाहर निकलकर उन्होंने सबसे पहले बंसल न्यूज़ पर कहा सभी मतदान करें राज्य की भलाई और विकास के लिए अपना मतदान जरूरी।

8: 37 AM

रायगढ़। शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी पत्नी अदिति चौधरी के साथ मतदान के लिए पंहुचे है। बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। ओपी चौधरी आयुर्वेद अस्पताल मतदान केंद्र मे मतदान करेंगे।

8 : 40 AM

सूरजपुर। जिले के पत्थलगांव विधानसभा में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के ग्राम परशुरामपुर मतदान केंद्र में 90 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया है।

publive-image

बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची है। इस दौरान मतदान करने के लिए बुजुर्ग महिला उत्साहित दिखी।

8: 44 AM

सरगुजा। सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने मतदान किया  है। हनुमान मंदिर दर्शन करने के पश्चात पत्नी कौशल्या संग अमरजीत भगत मतदान केंद्र पहुंचे है।

8: 56 AM

कोरिया। जिले में मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया है। यहां पर मतदान क्रमंक 79 प्राथमिक शाला चिरगुड़ा मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों तकनीकी खामी आई है, जिससे कुछ समय के लिए मतदान रूक गया है। सैकड़ों की संख्या में लोग वोट देने लाइन में लगे हुए हैं।

9: 01 AM

सरगुजा। जिले की हाईप्रोफाइल सीट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 में सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी और भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने मतदान किया है। टोप्पो ने अपने गृहग्राम कोटछाल स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला है।

बता दें कि सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और खाद्य मंत्री अमरजीत से हो रहा है।

9: 08 AM

बिलासपुर। जिले की कोटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर के केएन स्कूल में पत्नी के साथ मतदान किया है।

कोटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर में केएन स्कूल में पत्नी के साथ मतदान किया।

9: 15 AM

बालोद। डौंडीलोहारा से कांग्रेस प्रत्याशी व सरकार में मंत्री अनिला भेड़िया ने मतदान केंद्र क्रमांक 77 पर पहुंचकर वोट डाला है। सरकारी गर्ल इंग्लिश मिडियम स्कूल डौंडीलोहारा से पढ़ाई कर राजनीति में आई अनिला इस केंद्र में तीसरी बार वोट डालने आए हैं।

publive-image

यहां पर प्रथम मतदाता होने पर मंत्री को तिलक लगा माला पहना कर स्वागत किया गया। मंत्री अनिला ने तीसरी बार जीत का दावा कर युवा मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।

9: 22 AM

कोरबा। राजस्व मंत्री और कोरबा के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने वोट डाला है। उन्होंने केएन कॉलेज के मतदान केंद्र में वोट डाला है।  इस दौरान  जयसिंह ने लोगों से मतदान करने की अपील की है।

9: 26 AM

जशपुर। जिले में मतदाताओं को जोश हाई है यहां पर बाजारपारा मतदान क्रमांक 183 केंद्र में 110 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया है। मतदान के लिए बुजुर्ग महिला में उत्साह दिखा है। मतदान के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।

9: 31 AM

जांजगीर चांपा। जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी व पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मतदान किया है। दोनों ही अधिकारियों ने जांजगीर के मतदान बूथ क्रमांक 99 पर वोट डाला है। कलेक्टर और एसपी ने जिलेवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

जांजगीर चांपा जिले के तीन विधानसभा के लिए मतदान आज हो रहा है। सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 793696 मतदाता आज वोट डालेंगे।

9: 33 AM

कोरिया। जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद विधालय मतदान क्रमांक 116 में कांग्रेस प्रत्याशि अम्बिका सिंहदेव ने वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को स्वस्थ व मजबूत करने लोगों से मतदान करने की अपील की है।

9: 36 AM

बलरामपुर। जिले की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम ने अपने गृह ग्राम सनावल में सपरिवार मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला है। रामविचार नेताम ने अपनी जीत का दावा किया है।

9: 43 AM

गरियाबन्द। जिला कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, डिप्टी कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइन में लग कर मतदान किया है। कलेक्टर ने पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया है।

इस दौरान उन्होंने सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी भी ली है। जिले के अधिकारियों ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

10: 02 AM

सारंगढ़। जिला कलेक्टर और एसपी ने मतदान किया है। सारंगढ़ के खेल भाठा के पास मतदान केंद्र में पहुंचकर एसपी और कलेक्टर ने वोट डाला है। एसपी-कलेक्टर ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। जिले के अन्य अधिकारियों ने भी इस दौरान वोट डाला है।

10: 05 AM

भिलाई। दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी है। भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया है। बंसल न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है।

10:08 AM

सरगुजा। जिले में प्रातः 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आया है। सरगुजा जिले में अभी तक 5.56% वोटिंग हुई हैं। विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा- 6.50% विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर- 5.28% और विधानसभा क्षेत्र सीतापुर- 5.01% हुई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुबह 9:00 बजे तक 5.71 % मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा गरियाबंद जिले में 10.50% मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम सक्ति में 2.69 % मतदान हुआ है।

10:14 AM

मनेन्द्रगढ़।  कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह पुरानी बस्ती में मतदान किया है। रमेश सिंह ने वोटरों से मतदान करने की अपील की है।

कोरिया। जिले में 8 से 9 बजे तक बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र 03 में 5.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।  जिसमें पुरुष मतदाताओं का 5.58 प्रतिशत, महिला मतदाताओं का 5.53 प्रतिशताओं और थर्ड जेंडर मतदाताओं का 40 प्रतिशत शामिल है।

10:23 AM

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले में भी लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, लोग अपने घरों से निकलकर विकास, रोजगार समेत अन्य मुद्दों को लेकर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे है। भटगांव में गोमार्ड अभ्यारण के तर्ज पर मतदान केंद्र बनाया गया है।

रायपुर के पंडरी में खादी भवन में बनाए गए मतदान केंद्र में व्हील-चेयर का इंतजाम नहीं होने से दिव्यांग महिला द्रौपदी धीवर घिसटते हुए मतदान करने पहुंची।

जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वहीं अंदर में झूला लगाकर सेल्फी जोन भी बनाया गया है। बता दें कि जिले के दो विधानसभा सीटों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान है, जिनकी किस्मत का फैसला 565174 मतदाता करेंगे।

10: 42 AM

बिलासपुर। जिल के ग्रामीण मतदाताओं ने वोटिंग का विरोध शुरू कर दिया है। यहां पर मस्तुरी विधानसभा के मानिकपुर, धुमा, पंचयात के मतदान क्रमांक 143,44 और 146 में लोग अपना विरोध जता रहे हैं। बता दें कि अब इन पोलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा है। लोगों ने बुनियादी मुद्दों को लेकर चुनाव का बिहष्कार किया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें