Best Price for Old Mobile: टेक्नोलॉजी की बदौलत मार्केट में लॉन्च किए गए नए-नए गैजेट और डिवाइस के बिजनेस से उसके मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल स्टोर अच्छा खासा मुनाफा कमाती हैं। मोबाइल फोन के ऐसा ही डिवाइस है।
मोबाइल हैंडसेट के साथ एक ट्रेंड ये है कि इसके नए-नए वर्जन और अपडेट आते रहते हैं। लोग पुराने फोन को हटाकर नए सेट ले लेते हैं। लेकिन यूजर को शायद ही पुराने हैंडसेट या सेकंड हैण्ड सेट की सही कीमत मिल पाती है।
आइए आपको बताते हैं कि आपको अपना पुराना मोबाइल हैंडसेट कहां बेचना चाहिए ताकि आपको अधिक से अधिक कीमत मिल सके।
यह भी पढ़ें: Hospital Charges Hike: अब 150 से बढ़कर 350 रूपए हुआ OPD का चार्ज! सरकार ने बढ़ाए अस्पताल सेवाओ के चार्ज
कैशिफाई डॉट इन – cashify.in
कैशिफाई डाट इन (cashify.in) एक ऐसा वेबसाइट है, जो आपके पुराने फोन की अच्छी कीमत देता है. इसका ऐप भी आता है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट और ऐप के जरिए सबसे फोन की कंडीशन को चेक करने के बाद उसकी कीमत आपको मालूम हो जाती है. इसके बाद आप फोन पिकअप की जगह और वक्त निर्धारित कर सकते हैं।
इसके बाद इसका एग्जीक्यूटिव आपके घर पर आपका हैंडसेट कलेक्ट करने के लिए आ जाते हैं. और, आपको ऑनलाइन या यूपीआइ के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है या एग्जीक्यूटिव आपसे फोन लेते समय ही पैसे का भुगतान कर देता है।
यह भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस की ‘Jai Bharat Satyagraha Yatra’ हुई समाप्त, 13 दिन में 3,700 किमी. की यात्रा
गेट इंस्टा कैश – getinstacash.in
getinstacash.in भी कैशिफाई डाट इन की तरह आपके घर पर आकर पुराना फोन ले जाता है और पैसे दे जाता है। इस वेबसाइट के जरिए भी आपको अपने फोन के कंडीशन के अनुसार आपके फोन की कीमत बता दी जाती है. फिर कंपनी का एग्जीक्यूटिव आ कर फोन की स्थिति को बताई गई स्थिति के अनुसार चेक करता है और पेमेंट कर देता है।
यह भी पढ़ें: MP UNESCO Conference: आज से राजधानी में यूनेस्को की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस! इन देशों के प्रतिनिधि होगें शामिल
रिसायकल डिवाइस – recycledevice.com
recycledevice.com भी आप पाने पुराने हैंडसेट और मोबाइल फोन की काफी अच्छी कीमत प्राप्त (Best Price for Old Mobile) कर सकते हैं। कभी-कभी तो यह देखा गया है कि अन्य कंपनियों और वेबसाइट के मुकाबले में यह हजार रुपये ज्यादा भी देता है। इस वेबसाइट पर भी फ़ोन के कंडीशन की सही जानकारी देना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को सीबीआई ने हिरासत में लिया
सेलएनकैश – sellncash.com
sellncash.com मोबाइल फोन और हैंडसेट के मामले में थोड़ा स्पेसिफिक इनफार्मेशन लेता है। इस पर सबसे पहले ब्रांड को सेलेक्ट करना पड़ता है। फिर मॉडल का नाम चुनना पड़ता है। इसके बाद फोन की स्थिति से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। सब कॉलम सही से भर देने के बाद फोन की कंडीशन के अनुसार आपको फोन की कीमत बता दी जाती है।
यह भी पढ़ें: Jagdish Shettar Join Congress: कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका ! जगदीश शेट्टार ने ज्वाइन ने की कांग्रेस
कैश ऑन पिक – cashonpick.com
सेलएनकैश की तरह ही cashonpick.com वेबसाइट पर भी आपको ब्रांड के अनुसार अपने फोन का नाम सेलेक्ट करना होता है और मॉडल चुनना पड़ता है। इसके बाद यहाँ भेई कुछ सवालों के जवाब देने पड़ते हैं, जिसके आधार पर आपको फोन की कीमत बता दी जाती है।
Best Price for Old Mobile #OldMobilePrice #WhereToSellOldMobie
ये भी पढ़ें:
>> MP Agniveer Recruitment 2023: भोपाल के इन 3 केन्द्रों पर 9 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती आज से शुरू
>> अंधविश्वास: तंत्र साधना के चक्कर में पति-पत्नी ने दी अपनी बलि, ‘गिलोटिन’ से काटा सिर
>> झारखंड में कांग्रेस की ‘Jai Bharat Satyagraha Yatra’ हुई समाप्त, 13 दिन में 3,700 किमी. की यात्रा
>> कर्नाटक में एकबार फिर सरकार बनाएगी BJP, छोटे राज्य केंद्र की बड़ी जिम्मेदारी: अमित शाह