/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-54.jpg)
Aadhaar Card : आम नागरिकों के लिए बड़ी काम की खबर सामने आ रही है जहां पर 1 अक्टूबर से जिला स्तर आधार सेंटर पर 1 अक्टूबर से 5 साल से अधिक आयु वाले किसी भी आवेदक का आधार कार्ड नहीं बनेगा। दरअसल यह खबर राजस्थान के भीलवाड़ा से सामने आई है।
1 अक्टूबर से बदलेगें नियम
आपको बताते चलें कि, देश में करीब 134 करोड़ से भी अधिक आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। सरकार का मानना है कि कुल जनसंख्या का 93 प्रतिशत आधार कार्ड बन चुके हैं। वयस्क नागरिक में किसी का आधार कार्ड बनना बाकी नहीं है। अब बची हुई संख्या केवल छोटे बच्चों की है। इसलिए 1 अक्टूबर से जिला स्तर आधार सेंटर पर 1 अक्टूबर से 5 साल से अधिक आयु वाले किसी भी आवेदक का आधार कार्ड नहीं बनेगा।
जानें क्यों लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, सरकार ने यह फैसला इसलिए रोका ताकि इसका गलत इस्तेमाल ना हो और ना ही गलत लाभ उठाया जा सके। देश के नागरिकों को तो आधार कार्ड मिल चुका है। घुसपैठियों को इसका फायदा मिलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि इन सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेशन का काम चलता रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें