German Ambassador ki Gadi me Neebu Mirch: हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं और टोटकें हैं जिन्हें लोग बुरी नजर से बचाने और कामों में सफलता पाने के लिए करते हैं। ऐसा ही एक देसी टोटका जर्मन एम्बेसडर ने अपनाया है। उन्होंने अपनी नई बीएमडब्ल्यू कार की पूजा करने के बाद उसमें नींबू-मिर्च लटकाई है। इसके बाद उन्हें गाड़ी से नारियल भी फोड़ा है।
इसे लेकर उनकी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चलिए जानते हैं कि आखिर घर, दुकानों के बाहर और गाड़ियों के अंदर नींबू-मिर्च क्यों टांगते हैं।
दुकान, घर के बाहर और गाड़ी पर क्यों टांगते हैं नींबू मिर्च
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार कई लोग घरों और दुकानों के बाहर और गाड़ियों के अंदर नींबू-मिर्च (Neebu Mirch Totka in German Rajdoot ki Car) लटकाने के पीछे एक धार्मिक मान्यता है। इसमें नींबू का संबंध बलि से लिया जाता है। जिससे मां दुर्गा के आशीर्वाद के रूप में लिया जाता है, चूंकि कार या गाड़ी लोहे से बनती है जो शनि का भी प्रतीक है। ऐसे में दुर्घटना से बचाव और नजर से बचने के लिए गाड़ियों में नींबू मिर्च लटकाए जाते हैं।
नींबू-मिर्च लटकाने के पीछे क्या है साइंस
नींबू-मिर्च लटकाने के पीछे वैज्ञानिक तर्क भी दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि नींबू में साइट्र्रिक एसिड होता है, साथ ही मिर्च तीखी होती है, जिसके कारण घरों के बाहर कीट पतंगे नहीं घूमते हैं।
जर्मनी के राजदूत ने कार में लटकाया नींबू-मिर्ची
आपको बता दें जर्मनी के राजदूत एकरमैन ने भारतीय परंपरा के अनुसार अपनी कार को लाने के बाद इसमें नींबू-मिर्ची लटकाए हैं। उसके बाद उन्होंने नई कार के सामने एक नारियल भी फोड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जर्मनी के राजदूत की ओर से कार में नींबू-मिर्ची लटकाने और कार के सामने नारियल फोड़ने का एक वीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें वे नींबू-मिर्च लटकाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से उन्होंने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया। लोगों ने इसे अजब-गजब बताया है।