George Kurian Rajyasabha Candidate: मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा मौजूद रहे। आपको बता दें कि बीजेपी ने केरल के कुरियन को एमपी से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।
BJP ने मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाया है। कुरियन मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन और पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं।
केरल में उनके सहयोगी जॉर्ज कुरियन को “सरकार” कहकर संबोधित करते हैं। आज उन्होंने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
जॉर्ज कुरियन के नामांकने दाखिल करने के दौरान उनके साथ CM डॉ. मोहन यादव और BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा के साथ सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल सुरेश पचौरीऔर विधायक तुलसी सिलावट मौजूद रहे। नामांकन दाखिल से पहले CM राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बने।
जॉर्ज कुरियन ने भरा राज्यसभा का नामांकन: CM डॉ. मोहन यादव, VD शर्मा रहे मौजूद#MPNews #GeorgeKurian #CMMohanYadav #RajyaSabha #VDSharma https://t.co/5UohRUk7f8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 21, 2024
इससे पहले सीएम से की थी मुलाकात
इससे पहले जॉर्ज कुरियन CM हाउस पहुंचे थे। यहां उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की थी। जहां सीएम मोहन यादव ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था।
इसके बाद थोड़ी देर बातचीत करके वे BJP ऑफिस के लिए निकल गए थे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा मौजूद थे।
नाम वापसी की ये है आखिरी तारीख
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में खाली हुई एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होने है, जिसके लिए आज प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
आज नामांकन भरने की 21 अगस्त आखिरी तारीख है। 22 अगस्त तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त हैं।
2 साल का रहेगा कार्यकाल
विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा सीट से उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय है। कुरियन मध्य प्रदेश से पहले ईसाई सांसद होंगे।
गुना से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सिंधिया की खाली सीट पर राज्यसभा के लिए मध्य प्रदेश के कई नेता दावेदार थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को प्रत्याशी बनाया है। उनका कार्यकाल 2 साल का रहेगा।
कौन हैं जॉर्ज कुरियन
– जॉर्ज कुरियन केरल के कोट्टायम के गांव कनककारी के रहने वाले हैं।
– प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में एकमात्र ईसाई मंत्री हैं।
– कुरियन मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री हैं।
– 1980 में जनता दल छोड़कर मात्र 19 साल की उम्र में बीजेपी में शामिल हुए।
– इस फैसले के बाद जॉर्ज कुरियन को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी।
– बीते 4 दशकों में वह पार्टी में कई पदों पर रहे।
– राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य, BJYM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रहे।
– बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य और भाजपा की राज्य (केरल) इकाई के उपाध्यक्ष।
– केरल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के लिए ट्रांसलेटर का काम किया।
कुरियन को राज्यसभा भेजना इस रूप में देखा जा रहा
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो कुरियन को जब मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया था, उस समय भी कई लोग आश्चर्य में पड़ गए थे। इसका कारण ये था कि वे किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। कुरियन को चुना जाना केरल में ईसाई समुदाय के बीच पैठ बढ़ाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
BJP ने अपने साउथ इंडिया कनेक्शन को किया और मजबूत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जॉर्ज कुरियन को MP से राज्यसभा भेजकर BJP ने अपने साउथ इंडिया कनेक्शन को और मजबूत किया है। इससे पहले एमपी से बीजेपी ने दक्षिण भारत के 4 नेताओं को राज्यसभा भेजा है। इन चारों नेताओं में जॉर्ज कुरियन के गुरु और पूर्व केंद्रीयै मंत्री ओ राजगोपाल का नाम भी शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें: सिंगरौली घूसकांड में बड़ा खुलासा, CBI के DSP को घूंस पहुंचाने 15 दिन पहले SI से दिलवाया था आईफोन