Advertisment

जॉर्ज कुरियन ने भरा राज्यसभा का नामांकन: CM डॉ. मोहन यादव, VD शर्मा समेत कई BJP नेता रहे मौजूद

George Kurian Rajyasabha Candidate: जॉर्ज कुरियन ने भरा राज्यसभा का नामांकन: CM डॉ. मोहन यादव, VD शर्मा रहे मौजूद

author-image
Preetam Manjhi
George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

George Kurian Rajyasabha Candidate: मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा मौजूद रहे। आपको बता दें कि बीजेपी ने केरल के कुरियन को एमपी से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।

Advertisment

BJP ने मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाया है। कुरियन मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन और पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं।

केरल में उनके सहयोगी जॉर्ज कुरियन को “सरकार” कहकर संबोधित करते हैं। आज उन्होंने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

जॉर्ज कुरियन के नामांकने दाखिल करने के दौरान उनके साथ CM डॉ. मोहन यादव और BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा के साथ सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल सुरेश पचौरीऔर विधायक तुलसी सिलावट मौजूद रहे। नामांकन दाखिल से पहले CM राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बने।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826149589524615515

इससे पहले सीएम से की थी मुलाकात

इससे पहले जॉर्ज कुरियन CM हाउस पहुंचे थे। यहां उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की थी। जहां सीएम मोहन यादव ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था।

इसके बाद थोड़ी देर बातचीत करके वे BJP ऑफिस के लिए निकल गए थे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा मौजूद थे।

George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

नाम वापसी की ये है आखिरी तारीख

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में खाली हुई एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होने है, जिसके लिए आज प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

Advertisment

George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

आज नामांकन भरने की 21 अगस्त आखिरी तारीख है। 22 अगस्त तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त हैं।

George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

2 साल का रहेगा कार्यकाल

विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा सीट से उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय है। कुरियन मध्य प्रदेश से पहले ईसाई सांसद होंगे।

George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

गुना से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सिंधिया की खाली सीट पर राज्यसभा के लिए मध्य प्रदेश के कई नेता दावेदार थे, लेकिन  केंद्रीय नेतृत्व ने केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को प्रत्याशी बनाया है। उनका कार्यकाल 2 साल का रहेगा।

Advertisment

George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

कौन हैं जॉर्ज कुरियन

- जॉर्ज कुरियन केरल के कोट्टायम के गांव कनककारी के रहने वाले हैं।

- प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में एकमात्र ईसाई मंत्री हैं।

- कुरियन मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री हैं।

- 1980 में जनता दल छोड़कर मात्र 19 साल की उम्र में बीजेपी में शामिल हुए।

- इस फैसले के बाद जॉर्ज कुरियन को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी।

- बीते 4 दशकों में वह पार्टी में कई पदों पर रहे।

- राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य, BJYM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रहे।

- बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य और भाजपा की राज्य (केरल) इकाई के उपाध्यक्ष।

- केरल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के लिए ट्रांसलेटर का काम किया।

George-Kurian-Rajyasabha-Candidate

कुरियन को राज्यसभा भेजना इस रूप में देखा जा रहा

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो कुरियन को जब मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया था, उस समय भी कई लोग आश्चर्य में पड़ गए थे। इसका कारण ये था कि वे किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। कुरियन को चुना जाना केरल में ईसाई समुदाय के बीच पैठ बढ़ाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

BJP ने अपने साउथ इंडिया कनेक्शन को किया और मजबूत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जॉर्ज कुरियन को MP से राज्यसभा भेजकर BJP ने अपने साउथ इंडिया कनेक्शन को और मजबूत किया है। इससे पहले एमपी से बीजेपी ने दक्षिण भारत के 4 नेताओं को राज्यसभा भेजा है। इन चारों नेताओं में जॉर्ज कुरियन के गुरु और पूर्व केंद्रीयै मंत्री ओ राजगोपाल का नाम भी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: सिंगरौली घूसकांड में बड़ा खुलासा, CBI के DSP को घूंस पहुंचाने 15 दिन पहले SI से दिलवाया था आईफोन

hindi news bhopal news MP news MP Rajya Sabha Elections एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर MP Rajya Sabha Seat MP Rajya Sabha Seat candidate एमपी राज्यसभा चुनाव rajya sabha candidates reached cm house before nomination george kurien met cm mohan yadav vd sharma was present नामांकन से पहले cm हाउस पहुंचे राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने की सीएम मोहन यादव से मुलाकात vd शर्मा रहे मौजूद एमपी राज्यसभा सीट एमपी राज्यसभा सीट उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन राज्यसभा उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा रहे मौजूद george kurien rajya sabha candidate filed nomination cm mohan yadav and vd sharma were present
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें