Advertisment

MP News: जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी थी सीट

MP News: जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी थी सीट

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीजेपी के डमी प्रत्याशी कांतदेव सिंह के नाम वापसी के बाद कुरियन को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा ने सौंपा। इस मौके पर सीएम मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विशेष रूप से मौजूद (MP News) रहे।

Advertisment

एमपी से 4 महीने में राज्यसभा पहुंचने वाले दूसरे सांसद बने कुरियन

यहां बता दें, गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन जून 2026 तक के लिए राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। कुरियन चार महीने के अंदर मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे सांसद हैं। इसी साल अप्रैल महीने में तमिलनाडु बीजेपी के नेता एल मुरुगन भी एमपी से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए (MP News) थे।

publive-image

तीन नामांकन फॉर्म जमा हुए थे

मप्र से राज्यसभा की खाली सीट के लिए नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक विधानसभा में कुल तीन नामांकन फॉर्म जमा हुए थे। बीजेपी की ओर से मूलत: केरल के रहने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था।

उन्होंने 21 अगस्त को ही विधानसभा पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के सचिव अरविंद शर्मा के सामने नामांकन दाखिल किया था। कुरियन के प्रस्तावक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत अन्य विधायक बने थे।

Advertisment

चुनाव के शेड्यूल के मुताबिक आयोग ने 26 अगस्त को राज्यसभा सदस्य पद के लिए आवेदन करने वालों की नामांकन वापसी की तारीख तय की थी। जन्माष्टमी पर्व के चलते सीएम मोहन यादव ने 26 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया। इसलिए चुनाव आयोग ने नामांकन वापसी की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी (MP News) थी।

बेलावत का नामांकन निरस्त, कांत देव ने पर्चा वापस लिया

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री कुरियन के अलावा पार्टी नेता कांत देव सिंह से भी नामांकन दाखिल कराया था। इसके अलावा कुलदीप बेलावत ने भी विधानसभा में राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरा था। इनका नामांकन स्क्रूटनी के दौरान विधायकों के प्रस्तावक नहीं होने के चलते निरस्त कर दिया गया था। कांत देव सिंह के नाम वापसी की प्रक्रिया, मंगलवार को पूरी होने के बाद कुरियन की जीत का ऐलान किया (MP News) गया।

ये भी पढ़ेंIndore News: इंदौर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक छात्र की मौत, 6 से ज्यादा बच्चे थे सवार

Advertisment

bhopal news MP news Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया VD Sharma एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ वीडी शर्मा CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव George Kurien becomes Rajya Sabha member from MP Union Minister George Kurien becomes Rajya Sabha member from MP जॉर्ज कुरियन एमपी से राज्यसभा सदस्य बने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन एमपी से राज्यसभा सदस्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें