George Kurian Rajya Sabha Election: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट आज भर जाएगी।
आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद जॉर्ज कुरियन निर्विरोध चुने जाएंगे। इनका कार्यकाल 2 साल का रहेगा। इसके बाद अगले टर्म में कई दिग्गज नेताओं के नाम की चर्चा है।
दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन के अलावा 2 और नामांकन भरे गए थे, जिनमें से एक फॉर्म निरस्त हो गया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है। आज नाम वापसी का भी आखिरी दिन है, इसलिए जॉर्ज कुरियन की जीत तय है।
आज भरेगी सिंधिया की खाली सीट: MP के पहले ईसाई सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन, 2 साल रहेगा कार्यकाल, अगले टर्म में इनके के नाम#MPNews #GeorgeKurien #MPBJP https://t.co/w3UMDgxci2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 27, 2024
आज भरेगी सिंधिया की खाली सीट
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट जॉर्ज कुरियन के निर्विरोध चुने जाने के बाद भर जाएगी।
बता दें कि 2003 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतने का फायदा बीजेपी को मिल रहा है। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होता है।
2003 के बाद से बीजेपी विधानसभा में संख्या बल के आधार पर राज्यसभा की 11 सीटों में से 6-7 सीटें हासिल करती आई है। इस आधार पर दूसरे राज्यों के नेताओं को भी एमपी से राज्यसभा भेजना आसान होता हुआ नजर आ रहा है।
MP के पहले ईसाई सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन
जॉर्ज कुरियन आज मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद घोषित होंगे। डमी कैडिडेट के नाम वापसी के बाद आज उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया जाएगा।
कुरियन मध्य प्रदेश के पहले ईसाई धर्म से आने वाले राज्यसभा सांसद होंगे। बता दें कि जन्माष्टमी की छुट्टी की वजह से 26 की जगह 27 अगस्त नाम वापसी की तारीख निर्वाचन आयोग ने रखी थी।
2 साल रहेगा कार्यकाल
गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस पर अब जॉर्ज कुरियन चुने जाएंगे। कुरियन को निर्विरोध चुना जाएगा। जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल 2 साल का रहेगा।
अगले टर्म में इनके के नाम
नरोत्तम मिश्रा: सूत्रों की मानें तो अगले टर्म के लिए नरोत्तम मिश्रा का नाम सामने आ रहा है, लेकिन मिश्रा के पास पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कोई खास जिम्मेदारी नहीं है।
नरोत्तम मिश्रा को लोकसभा चुनाव से पहले न्यू जॉइनिंग टोली का प्रदेश संयोजक बनाया गया था। हालांकि मुरैना और भोपाल सीट से इनके नाम की चर्चा रही।
केपी यादव: लोकसभा चुनाव में गुना से सांसद रहे केपी यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया गया था। एक बार चुनावी जनसभा में अमित शाह ने कहा था कि गुना को 2 नेता मिलेंगे। शाह के बयान इस बयान से ऐसा माना जा रहा है कि अगली बार राज्यसभा में केपी यादव को मौका मिल सकता है।
जयभान सिंह पवैया: फिलहाल गुना की खाली सीट पर चुने जाने के लिए जयभान सिंह पवैया का भी नाम सामने आया था। सूत्रों की मानें तो सिंधिया की खाली सीट पर पवैया जाने के लिए फिलहाल इच्छुक नहीं हैं, लेकिन आगे संभावना है कि ये राज्यसभा जाएं।
कांतिदेव सिंह और मुकेश चतुर्वेदी: ये दोनों ही नेता बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर हैं। जिस समय राज्यसभा उम्मीदवार की कवायद चल रही थी तब पार्टी की तरफ से ये दो नाम संगठन को भेजे गए थे। ऐसी उम्मीद है कि अगले टर्म में इनको राज्यसभा जाने का मौका मिले।
ये खबर भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस से सबक: MP के अस्पतालों में हर कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन