Advertisment

MP General Holiday News : महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित

भोपाल। MP General Holiday News : संपूर्ण मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार ने सामान्य अवकाश घोषित करते हुए कहा है कि अब 22 मई को पूरे प्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा।

author-image
Bansal News
MP General Holiday News : महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित

भोपाल। MP General Holiday News : संपूर्ण मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार ने सामान्य अवकाश घोषित करते हुए कहा है कि अब 22 मई को पूरे प्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए बीते साल 2022 के ऐच्छिक अवकाश के आदेश को बदलते हुए सामान्य अवकाश की घोषणा की है।

Advertisment

[caption id="attachment_206385" align="alignnone" width="412"]General-holiday-declared-Madhya-Pradesh-Maharana-Pratap-Jayanti महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश के आदेश जारी।[/caption]

क्षत्रिय समागम में सीएम ने की थी घोषणा

बता दें कि 5 जनवरी 2023 को सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने की घोषणा की थी। इस दौरान प्रदेशभर से करीब 15 हजार राजपूत सीएम हाउस पहुंचे थे। इस दौरान भोपाल में महारानी पद्मावती का संग्रहालय, सामाजिक आंदोलनों में राजपूतों पर लगे केस वापस लेने समेत सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की गई थी। अब ऐच्छिक अवकाश को सामान्य अवकाश घोषित किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

जानिए महाराणा प्रताप के बारे में

भारतीय इतिहास में कई योद्धाओं ने जन्म लिया जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्हीं में से एक हैं ‘महाराणा प्रताप’ (Maharana Pratap) जिनके पराक्रम का लोहा अकबर ने भी माना था और आज भी उनके शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। अब मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप की जयंती पर सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।

Advertisment

सिसोदिया कुल में हुआ था जन्म

महाराणा प्रताप मेवाड़ के शासक थे। उनका जन्म सिसोदिया कुल में 9 मई 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह द्वितीय और माता का नाम रानी जीवंत कंवर था। महाराणा प्रताप अपने 25 भाइयों में सबसे बड़े थे। यही कारण है कि उन्हें मेवाड़ का उत्तराधिकारी बनाया गया था। वे सिसोदिया राजवंश के 54वें शासक थे।

General holiday in mp general holiday on Maharana Pratap Jayanti Maharana Pratap Jayanti mp general holiday news mp general holiday on 22 may
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें