हाइलाइट्स
-
ब्रिटेन में आम चुनाव आज
-
ऋषि सुनक और कीर स्टार्मर पीएम पद के लिए आमने-सामने
-
5 जुलाई को आएंगे चुनाव के नतीजे
UK Election 2024: ब्रिटेन में आज (4 जुलाई) आम चुनाव हैं। इस दौरान कंजर्वेटिव पार्टी से ऋषि सुनक और लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर पीएम पद के लिए आमने-सामने हैं।
बता दें कि ये चुनाव 6 महीने पहले आयोजित किए जा रहे हैं। ब्रिटेन में आज सुबह 7 बजे और भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11:30 बजे वोटिंग शुरू हो गई है। ब्रिटेन में रात 8 बजे यानी कि भारतीय समय के अनुसार रात 2:30 बजे तक मतदान होगा।
5 करोड़ वोटर्स के हाथों में कमान
यूनाइटेड किंगडम में 5 करोड़ वोटर्स आज सांसदों को चुनेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 22 मई को देश में चुनाव की घोषणा की थी।
चुनाव के मुद्दे?
यूनाइटेड किंगडम में इस बार के चुनाव में कुछ मुख्य मुद्दे हैं, जिनमें 52 फीसदी इकोनॉमी, 50 फीसदी हेल्थ, 40 फीसदी अप्रावास के मुद्दे शामिल है। इसके अलावा वहां पर धर्म के मुद्दे भी उठ रहे हैं।
UK में भी उठ रहे धर्म के मुद्दे!
UK की कुल आबादी में 10 लाख हिंदू हैं, जिन्हें अपनी तरफ खींचने के लिए धर्म के मुद्दे उठाए जा रहे है। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 30 जून को लंदन के स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। वहीं, उनके दो दिन पहले ही यानी 28 जून को विपक्षी ‘लेबर पार्टी’ के नेता कीर स्टार्मर भी मंदिर में पूजा करन गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मंदिर करुणा के प्रतीक होते हैं।’
बैलेट पेपर से होते हैं चुनाव
बता दें कि ब्रिटेन में बैलट पेपर के जरिए मतदान होता है। यहां के चुनाव में यहां के नागरिकों के अलावा यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक जैसे भारतीय, पाकिस्तानी, ऑस्ट्रेलियाई भी वोट डाल सकते हैं।
कल आएंगे नतीजे
इस देश में आज यानी 4 जुलाई को मतदान होगा और रात में पोलिंग बूथों पर वोटों की गिनती की जाएगी। इसके बाद दूसरे ही दिन यानी 5 जुलाई को सुबह ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
किसकी बन रही सरकार?
ब्रिटेन में इस बार लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर की सरकार बनते हुए नजर आ रही है। वहीं, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी हारते हुए नजर आ रही है। बता दें कि देश में कंजर्वेटिव पार्टी पिछले 14 साल है।
सुनक के राज में देश के हालात खराब
ब्रिटेन में चुनाव को लेकर किए गए सर्वे के मुताबिक इस बार ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी हारते नजर आ रही है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह देश की अर्थव्यवस्था है। यहां पर लोग रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
लेबर पार्टी ने दिलाई थी भारत को आजादी
ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने 1947 में भारत को आजादी देने का ऐलान किया था। एटली ने कहा था कि 30 जून 1948 से पहले भारत को आजाद कर दिया जाएगा।
एटली की इस घोषणा के 6 महीने के अंदर 15 अगस्त 1947 में भारत को अंग्रेजों से आजादी मिल गई थी।
ये भी पढ़ें…T20 World Cup: पीएम आवास पहुंची टीम इंडिया, थोड़ी देर में पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे भारतीय खिलाड़ी