/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/General-coaches-will-increase-in-trains-Ashwini-Vaishnav-mp-cg-Train-Reservation-bansal-news-digital.jpg)
हाइलाइट्स
ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच
बंसल न्यूज ने उठाया था भीड़ का मुद्दा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान
Train Reservation: ट्रेन में बिना रिजर्वेशन के सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब भारी भीड़ में परेशान नहीं होना पड़ेगा। ट्रेनों में जल्द ही जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल 2500 एक्स्ट्रा जनरल कोच बन रहे हैं। 2 साल में 2 हजार एक्स्ट्रा जनरल कोच बनेंगे। बंसल न्यूज ने ट्रेनों में भारी भीड़ का मुद्दा उठाया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भोपाल DRM देवाशीष त्रिपाठी वर्चुअली जुड़े थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-6.54.58-PM-839x559.jpeg)
बजट में मध्यप्रदेश रेलवे को मिले 14 हजार 738 करोड़
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय बजट में रेलवे को 14 हजार 738 करोड़ रुपए मिले हैं। मध्यप्रदेश में 81 बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Inside_view_of_Rani_Kamlapati_Railway_Station_26.jpg)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत के तहत देश में 1300 स्टेशनों पर एक साथ काम जारी है। भोपाल के रानी कमलापति, गांधीनगर और बेंगलुरू से इस प्रोग्राम की शुरुआत हुई थी। इस प्रोग्राम में रानी कमलापति स्टेशन एमपी का पहला स्टेशन है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट देखते ही बनता है। MP के 80 रेलवे स्टेशनों को डेवलप किया जाएगा।
मध्यप्रदेश 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफाई
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्यप्रदेश 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफाई हो गया है। 10 साल में रिकॉर्ड 1062 फ्लाईओवर और अंडरपास बने हैं। उन्होंने कहा कि 2024-25 के लिए मप्र का बजट 14 हजार 738 करोड़ रुपए है। ये कांग्रेस के समय हर साल औसत 632 करोड़ रुपए होता था।
रेल मंत्री- मध्यप्रदेश सरकार से अच्छा सहयोग मिल रहा है
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार से बहुत सहयोग मिल रहा है। CM से लेकर मंत्री, सांसद-विधायक भी रेलवे प्रोजेक्ट में सहयोग करते हैं। भू-अर्जन में मध्यप्रदेश में अच्छी प्रोग्रेस है। तेजी से अप्रूवल मिलते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में तीसरे एयरलाइन ऑपरेटर की दस्तक, बेंगलुरु के लिए शुरू होगी उड़ान
मध्यप्रदेश को मिलीं नई ट्रेन
मध्यप्रदेश को कुछ नई ट्रेनें भी मिली हैं। हालांकि इनके नाम फिलहाल सामने नहीं आए हैं। DRM देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि नई ट्रेनों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। आने वाले दिनों में जानकारी मिल जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: RTI में खुलासा: प्रमुख ट्रेनों के स्लीपर कोच दस साल में 14 से घटाकर 4 किए, जनरल भी कम कर 4 गुना तक बढ़ाए AC कोच
बजट में छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे को मिले 6922 करोड़
केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे को 6 हजार 922 करोड़ रुपए मिले हैं। CG के 32 स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत रीडेवलप किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में 37 हजार करोड़ के काम पहले से चल रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें