Indian Railways Food: भारतीय रेलवे जहां अपने यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखती है वहीं पर समय-समय पर नई व्यवस्था का रेलवे में शुरू कर देती है। ऐसे में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है जहां पर अब मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा तो वहीं पर 3 रू में पानी भी पीने के लिए मिलेगा। इस पहल ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खुश किया है।
जानें कहां शुरू की ये स्पेशल सेवा
आपको बताते चलें, भारतीय रेलवे के जोन उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यह पहल जनरल कोच के पैसेंजर्स के लिए किया है। इस सुविधा को फिलहाल North Western Railway ने इसके लिए अजमेर, उदयपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर जनरल क्लास के पैसेंजर्स के लिए शुरू किया गया है।
जानें कैसा मिलेगा किफायती खाना
आपको बताते चलें, उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से बेहद किफायती दर पर खाना मिलेगा, सिर्फ 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा इसमें 7 पूड़ी, सूखी आलू की सब्जी और अचार मिलेगा तो वहीं पर 50 रुपये में उन्हें राजमा/छोले, खिचड़ी/पोंगल, कुल्चे/भटूरे, पावभाजी, मसाला डोसा मिलता है।
इतना ही नहीं रेलवे की इस शानदार सुविधा में सिर्फ 3 रुपये पानी का 200ml का गिलास मिलेगा जो बेहद ही सस्ता है।
ये भी पढ़ें
Kirit Soumya MMS: किरीट सोमैया का विडियो आया सामने, मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
एमपी स्टेट और फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड और OMR शीट जारी, यहां से करें चेक
MP News: आज सिवनी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, इन विकास कार्यों की देंगे सौगात
G-20 Meeting: इंदौर में जी 20 बैठक शुरू, श्रम और रोजगार सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
यूपीएससी ने जारी किया विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें, यहां से करें डाउनलोड
IRCTC Food, zomato food delivery in train, haldiram food delivery in train, railrestro, irctc login, irctc food booking whatsapp number, best food delivery in train