Advertisment

UTS Mobile App News: काउंटर की लाइन में लगे बिना 15 दिनों में 61331 यात्रियों ने लिया ट्रेन का जनरल टिकट, आप भी जानें तरीका

UTS Mobile App News: ऐप के उपयोग के लिये रेलवे लगातार भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने अभियान चला रहा है।

author-image
Bansal news
UTS Mobile App News: काउंटर की लाइन में लगे बिना 15 दिनों में 61331 यात्रियों ने लिया ट्रेन का जनरल टिकट, आप भी जानें तरीका

UTS Mobile App News:भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर बीते 15 दिनों में 61 हजार 331 यात्रियों ने काउंटर की लाइन में लगे बिना ही अनारक्षित यानी जनरल और प्लेटफार्म टिकट लिया है, वह भी चुटकियों में।

Advertisment

आपको भी लाइन की झंझट से बचना है और कम समय में अनारक्षित या प्लेटफार्म टिकट लेना है तो आइये उसका तरीका हम आपको बता देते हैं।

मोबाइल में डाउनलोड करें यूटीएस ऐप

अब आपको अनारक्षित यानी जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं। रेलवे के यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन (UTS On Mobile App) से टिकट प्राप्त की जा सकती हैं।

इसके लिए आपको मोबाइल में रेलवे का अधिकृत यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS Mobile App News) डाउनलोड करना होगा।

Advertisment

संबंधित खबर: MP Railway News: जनवरी में इंटरसिटी-विंध्याचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

कैसे बुक करें ऐप से जनरल टिकट
  • सबसे पहले अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर UTS ऐप को फोन में इंस्टॉल करें। वही अगर iOS यूजर्स हैं, तो ऐपल ऐप स्टोर से ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ऐप पर खुद की रजिस्टर्ड करना होगा।
  • फिर आपको पेमेंट ऑप्शन चुनना होगा और रिचार्ज करना होगा।
  • इसके बाद ही आप ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। यह टिकट पेपरलेस होगा।
  • टिकट बुक करने के लिए आपको किस कहां से कहां तक जाना है, इसकी जानकारी देनी होगी।
  • फिर पेमेंट करने टिकट बुक करना होगा। इसके बाद आपके ऐप में टिकट दिख जाएगा। आप चाहें, तो टिकट को प्रिंट करवा सकते हैं।

मोबाइल ऐप के ये हैं लाभ

  • प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में टिकिट बुक किये जा सकते हैं।
  • वर्तमान में आर-वालेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है।
  • अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग , सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण किया जा सकता है।
  • पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं।
  • आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त कर सकते हैं, बुक किए टिकिटों का विवरण चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबर:  CG Trains Cancelled: छत्‍तीसगढ़ की 30 ट्रेनें 9 से 19 जनवरी तक रद्द, यहां देखें लिस्‍ट

ऑफलाइन मोड पर भी दिखता है टिकट 

रेलवे के यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन (UTS Mobile App News) से लिया गया टिकट इसी एप्लीकेशन पर शो भी होगा। मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दिखता है।

Advertisment

जिसे पूछे जाने पर टीटीई को भी दिखाया जा सकता है।

ऐप की लोकप्रियता से रेलवे को मिला 10.64 लाख का राजस्व

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS Mobile App News) को लेकर रेलवे लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।

इस ऐप की लोकप्रियता का नतीजा है कि अकेले भोपाल रेल मंडल में ही जनवरी माह के प्रथम पखवाड़े यानी 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक, 61331 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 10.64 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Mandir: विराट और अनुष्का को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठाि का निमंत्रण

Advertisment

चित्रकूट पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव, राम वन गमन पथ न्यास की बैठक में होंगे शामिल

Chhattisgarh High Court: राज्य सरकार ने 7 एजी, सात डिप्टी एजी समेत इतने पैनल लॉयर की हाईकोर्ट में की नियुक्ति

OnePlus 12 India Price: जल्द ही लॉन्च होने वाला है OnePlus 12R, इस प्लेटफार्म पर लीक हुई तस्वीरें

Kaliyasot River Encroachment: नदी के 33 मीटर पर BMC ने किसी को नहीं दी निर्माण की परमिशन, यहां लटकी रहेगी कार्रवाई की तलवार!

platform ticket train ticket unreserved train ticket railway news in hindi bhopal railway division railway passenger train ticket checking uts mobile app news uts on mobile app
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें