/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jenelia.jpg)
Genelia D'Souza Pregnancy: बॉलीवुड के बेहतरीन कपल में से एक एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है जहां पर दोनों अपनी बेहतरीन बॉन्डिंग के लिएभी जाने जाते है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो से एक्ट्रेस के फिर से प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली थी वहीं पर अब पति और एक्टर रितेश देशमुख का बड़ा रिएक्शन सामने आया है।
पेट पर हाथ रखकर खड़ी थी एक्ट्रेस
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपने पति रितेश देशमुख के साथ एक इवेंट में स्पॉट हुई थीं। इस दौरान जब दोनों कैमरा के सामने पोज देने आए, यहां पर तस्वीर खिंचाते हुए एक्ट्रेस ने पेट पर हाथ रख रखा था और रितेश इवेंट में उनका ख्याल रखते हुए दिखाई दे रहे थे। ऐसे में लोगों ने ये अनुमान लगाना शुरु कर दिया की जेनेलिया फिर से मां बनने वाली हैं।
https://twitter.com/i/status/1700575729740915192
वीडियो के वायरल होते ही एक्ट्रेस के तीसरी बार मां बनने को लेकर अफवाह मिली थी जो जिसे सब सही मान रहे थे।
जानिए क्या बोले एक्टर रितेश
आपको बताते चलें, यहां पर इस खबर पर एक्टर रितेश देशमुख का रिएक्शन सामने आया है आज यानी सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी वाइफ जेनेलिया डिसूजा के प्रेग्नेंसी के कयास लगाने वाले एक पोर्टल का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/11092023/Riteish Deshmukh.png)
उस पोस्ट में लिखा था कि 'क्या जेनेलिया डिसूजा प्रेग्नेंट हैं? जब वो अपने पति रितेश देशमुख के साथ पोज दे रही थीं, तब फैंस ने उनका बेबी बंप नोटिस किया'। इस पोस्ट को शेयर करते हुए रितेश ने लिखा 'मुझे 2-3 और होने पर कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन दुर्भाग्य से यह झूठ है'। लंबे समय तक जेनेलिया के साथ रिश्ते में रहने के बाद साल 2012 में उनसे शादी कर ली थी। उनके दो बच्चे हैं, बड़ा बेटा रियान और छोटा बेटा राहिल है।
ये भी पढ़ें
Covid-19 body Bag Purchase Scam: मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर EOW के समक्ष पेश, पूछताछ जारी
Parenting Tips: बच्चा है संकोची, सोशल बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, दूर होगी हिचक, नहीं करेगा संकोच
India-Saudi Arabia: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के युवराज से बातचीत की
Riteish Deshmukh, Genelia DSouza, Genelia DSouza Pregnancy, Genelia DSouza Pregnancy Rumors, Riteish Deshmukh wife, Riteish Deshmukh Wife Genelia,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें