Geminids Meteor Shower 2023: जेमिनीड्स को साल की सबसे शानदार उल्का वर्षा में से एक माना जाता है, जहां आसमान से कई रंग-बिरंगे तारे गिरते नजर आते हैं। इस साल, ऐसे ही तारों की बारिश 14 और 15 दिसंबर की रात को दिखाई देंगे।
होंगी तारों की बारिश
धूमकेतुओं के छोटे-छोटे टुकड़ों को उल्कापिंड के नाम से जाना जाता है। जब ये गुरुत्वाकर्षण बल के चलते तेज गति से पृथ्वी के वायुमंडल में आते हैं, तो ये जल जाते हैं।
ये चमकती लपटें इसे एक बारिश जैसा रूप दे देती हैं, जिसे जेमिनीड्स उल्कापात कहा जाता है।
14 और 15 दिसंबर की रात दिखाई देंगे
इस साल, जेमिनीड्स उल्कापात बौछार 14 और 15 दिसंबर की रात को दिखाई देंगे।
इस उल्कापात या कहें कि तारों की बारिश को साल की सबसे लुभावनी उल्का वर्षा में से एक माना जाता है।
इन्हें जेमिनिड्स कहा जाता है क्योंकि वे जेमिनी तारामंडल से उत्पन्न हुए प्रतीत होते हैं।
इस समय देख सकेंगे तारों की बारिश
जेमिनिड्स यूनीक हैं क्योंकि वे अन्य उल्काओं से अलग, हरे रंग के साथ दिखाई देते हैं।
इस साल, 14 दिसंबर की रात को, आकाश में एक समय पर प्रति घंटे 30-40 उल्काएं दिखाई देंगी।
भारत में लोग भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक इस तारों की इस बारिश को देख सकते हैं।
इस बारिश को बेहतर रूप से देखने के लिए, आपको एक खुले मैदान में जाना चाहिए, जहाँ प्रकाश प्रदूषण सबसे कम हो।
जितना अंधेरा होगा, उल्कापात का दृश्य उतना ही बेहतर दिखेगा।
ये भी पढ़ें:
Healthy Snacks: वजन और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकेंगे ये 4 स्नैक्स, झटपट हो सकते हैं तैयार
MP News: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए आधिकारियों को निर्देश
Shri Krishna Janmabhoomi Dispute Case: शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे को मिली मंजूरी, जानें खबर