/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-201.jpg)
जयपुर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 23 अधिकारियों के तबादले किए हैं और इन अधिकारियों से तत्काल नया पदभार ग्रहण करने को कहा है। राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।
इस आदेश के तहत आरएएस राम नारायण बड़गुर्जर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर से राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पद पर, अलका मीणा को राजस्थान राज्य खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक पद से गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त पद पर तथा आरएएस रामरतन सौंकरिया को पंजीयन व मुद्रांक उपमहानिरीक्षक पद से भू प्रबंध अधिकारी सीकर पद पर स्थानांतरित किया गया है।
जिन आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें नितेंद्रपाल सिंह,सुभाष चंद शर्मा व डॉ नरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है।
इन आरपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने 19 डिप्टी एसपी के भी तबादले किए हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार बलबीर सिंह मीना को वृत्ताधिकारी अरनोद प्रतापगढ़, मंगलेश चुण्डावत को उप पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआईडी-सीबी जयपुर, निसार खान को उप पुलिस अधीक्षक, कारागर विभाग जयपुर, भवानी सिंह इन्दा को वृत्ताधिकारी कोटा शहर प्रथम, जिला कोटा शहर, जुल्फीकार अली को उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी विभाग, गोमाराम जाट को वृत्ताधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, राजूराम चौधरी को वृत्ताधिकारी पाली ग्रामीण जिला पाली, सचिन शर्मा को वृताधिकारी चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण जिला चित्तौडग़ढ़, सुदर्शन पालीवाल को वृताधिकारी गढ़ी, जिला बांसवाड़ा लगाया गया है।
वहीं, बृजेश कुमार को उप पुलिस अधीक्षक यातायात सवाई माधोपुर, राजीव कुमार परिहार को उप पुलिस अधीक्षक, सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, राजेंद्र सिंह को वृत्ताधिकारी अजीतगढ़ नीमकाथाना, चन्द्र पुरोहित को उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला नागौर, सत्यनारायण यादव को उप पुलिस अधीखक, सीआईडी, एसएसबी, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ, जयपुर, नरेन्द्र दायमा को सहायक पुलिस आयुक्त, (पश्चिम) जोधपुर आयुक्तालय, चांदमल को वृत्ताधिकारी पश्चिम उदयपुर, रूप सिंह इन्दा को वृत्ताधिकारी दूदू, जिला दूदू, देशराज कुलदीप को वृत्ताधिकारी कामां, जिला डीग और जोगेन्द्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला चित्तौडग़ढ़ लगाया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/14-09-2023/19507381_middle.jpg)
ये भी पढ़ें:
RSS: पुणे में आज RSS की प्रमुख बैठक, भागवत, राम मंदिर पर होगी चर्चा, नड्डा भी होंगे शामिल
Supreme Court: यूपीएससी के आठ परीक्षार्थियों को ‘सुप्रीम’ राहत, मुख्य परीक्षा में बैठने की दी अनुमति
RBI New Order: Home Loan, Car Loan ग्राहकों को मिलेगी राहत, RBI के इस फैसले से टेंशन होगी दूर
Parliament Special Session Agenda: संसद के विशेष सत्र का एजेंडा आया सामने, ये 4 विधेयक होंगे पेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें